को-एक्टर्स का व्यवहार मेरे काम को प्रभावित नहीं करता : कंवर ढिल्लों

को-एक्टर्स का व्यवहार मेरे काम को प्रभावित नहीं करता : कंवर ढिल्लों

को-एक्टर्स का व्यवहार मेरे काम को प्रभावित नहीं करता : कंवर ढिल्लों

author-image
IANS
New Update
‘Udne Ki Aasha’ actor Kanwar Dhillon shares why he stays away from gossip on set

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों इन दिनों उड़ने की आशा शो में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें गपशप पसंद नहीं है और वह सेट पर इससे दूर ही रहते हैं। साथ ही बताया कि को-एक्टर का व्यवहार उनके काम को प्रभावित नहीं करता। उनके लिए काम ज्यादा मायने रखता है।

अपने काम के तरीके के बारे में बात करते हुए कंवर ढिल्लों ने कहा, जब मैं शो के सेट पर होता हूं, तो पूरी लगन से अपना काम करता हूं। मैं गॉसिप या फालतू बातों में नहीं पड़ता। मुझे लोगों से दोस्ती करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मेरा मकसद सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रोफेशनल तरीके से काम करना है। मैं सभी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता हूं, लेकिन अपना फोकस काम पर रखता हूं।

कंवर ढिल्लों ने कहा, सेट पर अगर किसी को-एक्टर का व्यवहार मेरे साथ अच्छा नहीं भी होता, तो भी मैं सेट पर कूल रहता हूं, उसका असर अपने काम पर आने नहीं देता। अगर मुझे दीवार के सामने भी एक्टिंग करनी पड़े, तो मैं उतनी ही शिद्दत के साथ एक्टिंग करूंगा, जितना कैमरा के सामने करता हूं।

उन्होंने इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन के बारे में कहा, मैं बेवजह के ड्रामे में नहीं पड़ता। मुझे अपनी काबिलियत और अपनी अहमियत पता है। मुझे कभी किसी से जलन या असुरक्षा महसूस नहीं होती। मैं अपनी ताकत और अपने किरदार पर ध्यान देता हूं।

एक्टर का मानना है कि कॉमेडी करना आसान नहीं होता, इसमें सही टाइमिंग और सटीकता काफी जरूरी होती है। उन्होंने बताया कि जब वह उड़ने की आशा के सेट पर शूटिंग करते हैं, तो कई बार सीन को मजेदार बनाने के लिए खुद से कुछ मजेदार डायलॉग और पंच जोड़ देते हैं। लेकिन वह ऐसा कभी भी अकेले नहीं करते, वह हमेशा अपने को-एक्टर्स को पहले से बता देते हैं, ताकि सीन की शूटिंग में कोई बाधा न आए।

कंवर ढिल्लों ने कहा, कॉमेडी असल में बहुत सीरियस काम है। उड़ने की आशा में मैं अक्सर खुद से कुछ मजेदार लाइनें या पंच जोड़ता हूं। लेकिन सीन शुरू होने से पहले मैं अपने को-एक्टर्स को बता देता हूं, ताकि सब कुछ नेचुरल लगे। कई बार तो हम एक ही टेक में सीन परफेक्ट कर लेते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मुझे सेट पर मस्ती करना बहुत पसंद है। मैं सिर्फ एक्टर्स ही नहीं, डायरेक्टर, डीओपी और पूरी टीम के साथ मजाक करता हूं। इससे माहौल मजेदार बना रहता है।

उड़ने की आशा स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। इसमें कंवर ढिल्लों मुख्य किरदार सचिन देशमुख का रोल निभा रहे हैं। शो में उनके साथ एक्ट्रेस नेहा हरसोरा लीड रोल में हैं।

--आईएएनएस

पीके/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment