इस्लामाबाद, 19 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह घटना प्रांत के लक्की मरवत जिले के बरगई इलाके में हुई, जब अज्ञात आतंकवादियों ने पुलिस के एक वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इलाके में नियमित गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दो आतंकवादी भी घायल हो गए।
घटना के बाद, बचाव दल के साथ पुलिस की एक अतिरिक्त टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमले में शामिल आतंकवादियों के साथियों को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
यह घटना प्रांत में दो अलग-अलग आतंकी घटनाओं में चार सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुई है।
--आईएएनएस
एसकेपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.