पंजाब : मोहाली के ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में भीषण विस्फोट, दो की मौत

पंजाब : मोहाली के ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में भीषण विस्फोट, दो की मौत

पंजाब : मोहाली के ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में भीषण विस्फोट, दो की मौत

author-image
IANS
New Update
Massive blast at oxygen cylinder plant in Punjab's Mohali, two killed

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के मोहाली में बुधवार को एक ऑक्सीजन बनाने वाली यूनिट में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

Advertisment

विस्फोट के समय, फेज 9 के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस यूनिट में लगभग 25 कर्मचारी मौजूद थे।

हाई टेक गैसेस प्राइवेट लिमिटेड, पीजीआई, चंडीगढ़ और क्षेत्र के अन्य सरकारी अस्पतालों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करती है।

अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

विस्फोट की सूचना मिलते ही उप-विभागीय मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) दमनदीप कौर ने घटना की पुष्टि की।

पुलिस ने गैस रिसाव की संभावना से इनकार नहीं किया और एहतियात के तौर पर आस-पास की इमारतों को खाली करा दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके से आस-पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। विस्फोट स्थल पर क्षत-विक्षत शव और ऑक्सीजन सिलेंडर के टुकड़े बिखरे पड़े थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलेंडरों का मलबा लगभग एक किलोमीटर दूर कंबाला गांव में भी गिरा।

पुलिस, दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई थीं।

मृतकों की पहचान लखनऊ निवासी आसिफ और दविंदर के रूप में हुई है। आसिफ लगभग डेढ़ साल पहले इस फैक्ट्री में कार्यरत थे।

घटनास्थल पर मौजूद एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हम विस्फोट के सही कारण की जांच कर रहे हैं।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9.25 बजे सूचना मिली। उन्होंने बताया, हमारी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। जांच जारी है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह फैक्ट्री 1993 से चल रही है।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है।

--आईएएनएस

एससीएच

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment