ग्रीस में प्रकृति का प्रकोप, बारिश और बर्फबारी में दो की मौत; कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी

ग्रीस में प्रकृति का प्रकोप, बारिश और बर्फबारी में दो की मौत; कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी

ग्रीस में प्रकृति का प्रकोप, बारिश और बर्फबारी में दो की मौत; कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी

author-image
IANS
New Update
Two killed by high waves, floodwaters as severe weather hits Greece

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

एथेंस, 22 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रीस में प्रकृति का प्रकोप जारी है। उत्तरी ग्रीस में खराब मौसम की वजह से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। तेज हवा और बारिश के साथ ही भारी बर्फबारी ने परेशानी बढ़ा दी है। इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।

Advertisment

ग्रीक मीडिया की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, एक गहरे लो-प्रेशर सिस्टम की वजह से मौसम में काफी गिरावट आ रही है। इसकी वजह से निचले इलाकों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और बर्फबारी हो रही है।

एटिका समेत कम से कम छह इलाकों में रेड कोड इमरजेंसी लगा दी गई और लोगों को घर के अंदर रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया।

बुधवार दोपहर तक सेंट्रल एथेंस और बड़े एटिका बेसिन दोनों में तेज बारिश हुई, जिससे रोड नेटवर्क सेवा बाधित हो गई थी। मेटियोरोलॉजिस्ट दिमित्रिस जियाकोपोलोस ने कहा, हमने जितनी बारिश का अंदाजा लगाया था, यह उससे भी ज्यादा हुई। हमने स्पेट्सेस में 100 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की, जबकि मेगारा और एटिका के दूसरे हिस्सों में कुल 140 मिमी से ज्यादा बारिश हुई।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, दक्षिणी ग्रीस के पेलोपोन्नीस प्रायद्वीप में, एस्ट्रोस किनौरियास बंदरगाह पर तेज लहरों में बह जाने और सिर में गंभीर चोटें आने से एक कोस्ट गार्ड अधिकारी की जान चली गई।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने ग्रीक नेशनल ब्रॉडकास्टर ईआरटी के हवाले से बताया कि दक्षिणी एथेंस के सबअर्ब ग्लिफडा में बाढ़ के पानी में एक कार बह गई। इस दौरान कार में एक महिला मौजूद थी, जिसकी हादसे के दौरान मौत हो गई।

अधिकारियों ने एटिका और दूसरे प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। पूरे देश में ट्रैफिक में रुकावट की खबरें आईं, कई गाड़ी चलाने वाले बुरी तरह प्रभावित इलाकों में फंसे रहे, जबकि देशभर के बंदरगाहों पर फेरी सर्विस रोक दी गई।

ग्रीस की मीडिया के अनुसार, स्थानीय समयानुसार 22 जनवरी को पश्चिमी इलाकों, साइक्लेड्स, क्रीट, डोडेकेनीज, उत्तरी और पूर्वी एजियन द्वीपों और कुछ समय के लिए पूर्वी मैसेडोनिया और थ्रेस में बादल छाए रहने, बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है।

ऐसे हालात उत्तरी और पूर्वी एजियन द्वीपों में देर सुबह तक और डोडेकेनीज में दोपहर तक तेज रहेंगे। देश के बाकी हिस्सों में, कुछ समय के लिए बादल छाए रहेंगे, बारिश होगी और कुछ जगहों पर बादल गरज सकते हैं। मध्य और उत्तरी ग्रीस के पहाड़ी इलाकों में कुछ समय के लिए बर्फबारी होगी।

गुरुवार सुबह, वोलाकास, नेवरोकोपी और परनेस्टी में -5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा। वहीं व्लास्ती में -4 डिग्री सेल्सियस, पोंटोकेरासिया (किलकिस) में -3 डिग्री सेल्सियस और ड्रामा में -2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment