पूर्वी जापान में चार घर जलकर खाक, दो की मौत

पूर्वी जापान में चार घर जलकर खाक, दो की मौत

पूर्वी जापान में चार घर जलकर खाक, दो की मौत

author-image
IANS
New Update
2 injured after explosion in Tokyo restaurant

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

टोक्यो, 9 जनवरी (आईएएनएस)। पूर्वी जापान के तोचिगी प्रांत के आशिकागा शहर में शुक्रवार को पांच घरों में आग लग गई। इनमें से चार घर जलकर खाक हो गए जबकि एक घर को काफी नुकसान पहुंचा। इस हादसे में दो की मौत हो गई और एक शख्स झुलस गया।

Advertisment

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके के हवाले से बताया कि अग्निशमन दल को सुबह 7 बजे (लोकल टाइम) के करीब एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि आशिकागा सिटी के रिहायशी इलाके स्थित एक घर से धुआं निकल रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दमकल कर्मियों ने करीब साढ़े तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। आग में चार घर लगभग खाक हो गए, जबकि एक घर की छत को नुकसान पहुंचा।

पुलिस के मुताबिक, जले हुए घर के मलबे में दो शव मिले, जबकि 60 साल का एक शख्स झुलसा पाया गया।

पुलिस दोनों शवों की पहचान करने और आग लगने के सही कारण की जांच करने में लगी है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि गुरुवार को जापान के यामानाशी प्रांत में माउंट ओगी के जंगल में आग लग गई, जिसमें अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10.45 बजे (लोकल टाइम) उएनोहारा सिटी के पास माउंट ओगी से धुआं उठने की खबर दी। एनएचके ने बताया कि आग फैलती जा रही है।

उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाका होने की वजह से फायर इंजन को मौके पर पहुंचने में दिक्कत हो रही है, इसलिए फायरफाइटिंग अधिकारी आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर भेज रहे हैं।

हाल के दिनों में कम बारिश और सूखी हवा के बीच उएनोहारा शहर ने जंगल में आग लगने का अलर्ट जारी किया है।

पिछले साल दिसंबर में, मध्य जापान के निगाता शहर में एक इमारत में आग लगने से कई लोग घायल हो गए थे।

एनएचके ने बताया कि आग निगाता शहर के चुओ वार्ड में एक 10-मंजिला रिहायशी इमारत में लगी थी। आग पर काबू पाने के लिए फायरफाइटर्स को घटनास्थल पर भेजा गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment