/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601203644698-362772.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
सिडनी, 20 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य में सिडनी के पश्चिम में मंगलवार सुबह एक कार के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एनएसडब्ल्यू पुलिस फोर्स ने कहा कि मंगलवार सुबह करीब 10:50 बजे सिडनी से 135 किमी पश्चिम में ब्लैक स्प्रिंग्स नाम के छोटे से शहर के पास एक हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया।
सूचना पाकर अधिकारी जब मौके पर पहुंचे, तो पाया गया कि एक पुरुष ड्राइवर और सामने की सीट पर बैठी एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, कार के पीछे की सीट पर बैठे तीसरे व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
इस बीच, मंगलवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में मेलबर्न के पश्चिम में एक कार और ट्रेन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
मेलबर्न से 120 किमी पश्चिम में क्रेसी नाम के छोटे शहर के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पर एक मालगाड़ी के कार से टकराने की खबर मिलने पर इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया। इस हादसे में कार सवार दो लोग, जिनकी अभी तक औपचारिक रूप से पहचान नहीं हो पाई है, की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि मालगाड़ी में कम से कम 60 डिब्बे थे और उसमें सिर्फ एक ड्राइवर और दो स्टाफ सदस्य थे।
सेवन नेटवर्क टेलीविजन द्वारा प्रसारित घटनास्थल की हेलीकॉप्टर फुटेज में ट्रेन की पटरियों के बगल में एक सफेद गाड़ी का मलबा उल्टा पड़ा हुआ दिखाई दिया।
पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि टक्कर के आसपास के हालात अभी पता नहीं चल पाए हैं और मामले की जांच जारी है।
--आईएएनएस
पीएसके
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us