Advertisment

तुर्की में ड्रग तस्करी के आरोप में 336 संदिग्ध गिरफ्तार

तुर्की में ड्रग तस्करी के आरोप में 336 संदिग्ध गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

अंकारा, 28 अगस्त (आईएनएस)। तुर्की में अवैध ड्रग की तस्करी के संदेह में 336 संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों पर आरोप है कि ये लोग पूरे देश में ड्रग तस्करी से जुड़े हुए थे।

तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री अली येरलिकाया के मुताबिक देश की पुलिस ने 49 राज्यों में 2.4 टन प्रतिबंधित नशीले पदार्थों को जब्त किया है, साथ ही 888,923 नशीली गोलियों को भी पकड़ा है। हालांकि उन्होंने इस कार्रवाई का समय और तिथि नहीं बताई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नार्कोसेलिक-35 ऑपरेशन्स में 49 प्रांतों में 832 टीमों, 2,081 कर्मियों, 10 हवाई वाहनों, और 39 नारकोटिक्स डिटेक्टर डॉग्स ने हिस्सा लिया।

येरलिकाया ने कहा, हम अपने देश को जहर के सौदागरों और स्ट्रीट वेंडर्स से मुक्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

मंत्री येरलिकाया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि ये ऑपरेशन्स 49 प्रांतों, जिसमें अंकारा, इस्तांबुल, इज़मिर, और अंताल्या शामिल हैं, में स्थानीय आपराधिक संगठनों और नशीली दवाओं के निर्माताओं को लक्षित करके किए गए।

मंत्री ने कहा, मैं चाहूंगा कि हमारे प्रिय देशवासियों को पता चले कि हम ड्रग डीलरों और स्ट्रीट वेंडरों को हमारे देश से समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

बता दें कि तुर्की में 2023 से ड्रग तस्करी पर कार्रवाई को तेज कर दिया गया है।

--आईएएनएस

पीएसएम/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment