ट्रंप ने दिए वेनेजुएला के नेताओं से जल्द मुलाकात के संकेत

ट्रंप ने दिए वेनेजुएला के नेताओं से जल्द मुलाकात के संकेत

ट्रंप ने दिए वेनेजुएला के नेताओं से जल्द मुलाकात के संकेत

author-image
IANS
New Update
Trump signals meeting with Venezuelan leaders soon

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाशिंगटन, 10 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह जल्द ही वेनेजुएला की मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकते हैं। ये हाल ही में अमेरिका की कार्रवाई और दोनों देशों के बीच संबंधों में बदलाव के बाद संभावित कूटनीतिक जुड़ाव का संकेत है।

Advertisment

शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला के नेताओं से बातचीत जल्द हो सकती है, हालांकि अभी किसी तारीख का फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, मैं शायद बहुत जल्द वेनेजुएला के अलग–अलग प्रतिनिधियों से मिलूंगा।

ट्रंप के अनुसार, वेनेजुएला की मौजूदा सरकार के साथ अमेरिका के रिश्ते अब बेहतर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका सीधे वेनेजुएला के अधिकारियों से बात कर रहा है, ताकि हालात और न बिगड़ें।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका बहुत समझदारी से काम कर रहा है और टकराव नहीं चाहता। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के हाल के कदमों से दबाव बना, लेकिन अमेरिका ने हालात को युद्ध की ओर नहीं जाने दिया।

उन्होंने कहा, हम वेनेजुएला के लोगों के साथ काम कर रहे हैं। हम उनके साथ बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं। सच कहूं तो, एक और हमले से वह पूरी जगह तबाह हो सकती थी और हम ऐसा नहीं करना चाहते थे।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे वेनेजुएला के अंतरिम नेता को तेल और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर बातचीत के लिए व्हाइट हाउस बुलाएंगे, तो ट्रंप ने कहा कि वे कई वेनेजुएला अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, मैं बहुत से लोगों से मिलने वाला हूं।

ट्रंप ने यह भी बताया कि वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता, जिन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिला है, जल्द ही वॉशिंगटन आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनका दौरा अगले हफ्ते, मंगलवार या बुधवार को हो सकता है। वह उनसे खुद बात करेंगे और वह इसके (वेनेजुएला के राजनीतिक भविष्य) किसी पहलू में शामिल हो सकती हैं।

ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला के राजनीतिक भविष्य पर कोई भी चर्चा सीधे बातचीत के बाद होगी। अमेरिका का मकसद वेनेजुएला में अस्थिरता पैदा करना नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति सोच-समझकर बनाई गई है, ताकि देश में अव्यवस्था न फैले।

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका के कदमों से पूरे दक्षिण अमेरिका में सकारात्मक माहौल बना है। उन्होंने कहा, दक्षिण अमेरिका में हर कोई खुश होगा। हमने जो किया है, उसे कुछ लोग चमत्कार कहेंगे। वेनेजुएला खुश है। अमेरिका आगे भी वेनेजुएला के साथ सहयोग और स्थिरता पर ध्यान देगा, न कि टकराव पर।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment