अमेरिका का वेनेजुएला पर नियंत्रण कई साल तक रह सकता है: ट्रंप

अमेरिका का वेनेजुएला पर नियंत्रण कई साल तक रह सकता है: ट्रंप

अमेरिका का वेनेजुएला पर नियंत्रण कई साल तक रह सकता है: ट्रंप

author-image
IANS
New Update
Trump says US oversight of Venezuela could last years

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वॉशिंगटन, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वॉशिंगटन आने वाले कई वर्षों तक वेनेजुएला पर निगरानी बनाए रख सकता है और देश के विशाल तेल भंडार से तेल निकालता रहेगा। यह बयान वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका की भूमिका के लंबे समय तक जारी रहने के संकेत देता है, जिसकी कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं है।

Advertisment

न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए एक व्यापक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कब तक वेनेजुएला पर सीधी निगरानी रखेगा, यह “समय ही बताएगा”, लेकिन यह अवधि महीनों की बजाय “काफी लंबी” होगी। उन्होंने कहा, “हम इसे बहुत मुनाफे वाले तरीके से दोबारा खड़ा करेंगे। हम तेल का इस्तेमाल करेंगे और तेल लेंगे।”

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अनिश्चितकाल तक वेनेजुएला के तेल की बिक्री को नियंत्रित करने की योजना बना रहा है। उनके अनुसार, यह कदम देश को स्थिर करने और वैश्विक ऊर्जा कीमतों को कम करने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम तेल की कीमतें नीचे ला रहे हैं और वेनेजुएला को पैसा देंगे, जिसकी उसे बेहद जरूरत है।”

ये टिप्पणियां उस समय आईं जब प्रशासन के अधिकारियों ने कांग्रेस को बताया कि विदेश मंत्री मार्को रूबियो द्वारा पेश की गई तीन-चरणीय योजना के तहत अमेरिका प्रभावी रूप से वेनेजुएला के तेल की बिक्री का नियंत्रण अपने हाथ में लेगा। रिपब्लिकन पार्टी ने इस कदम का बड़े पैमाने पर समर्थन किया है, जबकि डेमोक्रेट्स ने चेतावनी दी है कि यह बिना स्पष्ट कानूनी अधिकार के लंबे समय तक चलने वाले हस्तक्षेप में बदल सकता है।

ट्रंप ने यह बताने से इनकार किया कि वेनेजुएला में चुनाव कब कराए जाएंगे। उन्होंने इस सवाल का भी सीधा जवाब नहीं दिया कि अमेरिका ने विपक्षी नेताओं के बजाय मादुरो की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम नेता के रूप में क्यों मान्यता दी। उन्होंने कहा कि रूबियो “उनसे लगातार बात करते हैं” और अमेरिकी अधिकारी मौजूदा नेतृत्व के साथ “निरंतर संपर्क” में हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी माना कि वेनेजुएला के उपेक्षित तेल क्षेत्र को फिर से खड़ा करने में वर्षों लगेंगे। उन्होंने कहा, “तेल में समय लगेगा।”

जब उनसे पूछा गया कि किन परिस्थितियों में अमेरिकी जमीनी सैनिकों की तैनाती हो सकती है, तो ट्रंप ने कोई स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं बता सकता। मैं सच में यह बताना नहीं चाहूंगा।”

ट्रंप ने जोर देकर कहा कि सार्वजनिक आलोचनाओं के बावजूद वेनेजुएला का मौजूदा नेतृत्व वॉशिंगटन के साथ सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा, “वे हमें वह सब दे रहे हैं, जो हमें जरूरी लगता है।”

इन बयानों से स्पष्ट होता है कि ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला में मादुरो की गिरफ्तारी को एक सफल सैन्य अभियान के रूप में पेश कर रहा है, जबकि वॉशिंगटन में अमेरिका की भूमिका की अवधि, लागत और उसके संभावित नतीजों को लेकर सवाल लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment