ट्रंप का दावा: वेनेजुएला में अमेरिकी दखल से कम हुईं ईंधन की कीमतें, अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती

ट्रंप का दावा: वेनेजुएला में अमेरिकी दखल से कम हुईं ईंधन की कीमतें, अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती

ट्रंप का दावा: वेनेजुएला में अमेरिकी दखल से कम हुईं ईंधन की कीमतें, अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती

author-image
IANS
New Update
Trump says US action in Venezuela helping lower fuel prices, boost growth

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाशिंगटन, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ऊर्जा, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा नीति पर बात करते हुए वेनेज़ुएला का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि हाल में अमेरिका ने वेनेज़ुएला से जुड़े जो कदम उठाए हैं, उनसे ईंधन के दाम घटाने में मदद मिल रही है और आर्थिक विकास को सहारा मिल रहा है।

Advertisment

डेट्रॉइट इकनॉमिक क्लब में भाषण देते हुए ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला को लेकर अमेरिका की कार्रवाई सफल रही है और अब इससे ऊर्जा की आपूर्ति बढ़ रही है। उन्होंने इस कार्रवाई को पूरी तरह सफल बताया।

ट्रंप ने कहा, उनके पास 50 मिलियन बैरल तेल है। उन्होंने कहा कि इसे ले लो, यह 5 बिलियन डॉलर का है, और हमने ले लिया। तेल को रिफाइनिंग के लिए यूनाइटेड स्टेट्स लाया जा रहा है और इससे गैसोलीन की कीमतें कम करने में मदद मिलेगी। हम इसे रिफाइन करने के लिए ला रहे हैं। तेल शिप करने के लिए दर्जनों बड़े जहाजों की जरूरत होगी। दुनिया के सबसे बड़े जहाज एक मिलियन बैरल ले जा सकते हैं। इसे बाहर निकालने के लिए हमें दुनिया के 50 सबसे बड़े जहाजों की जरूरत है।

ट्रंप ने सीधे तौर पर कहा कि वेनेज़ुएला से आए तेल की वजह से अमेरिका में ईंधन के दाम गिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में हुई सफल कार्रवाई के बाद पेट्रोल के दाम और नीचे जाएंगे। उनके अनुसार, कई राज्यों में पेट्रोल ढाई डॉलर प्रति गैलन से नीचे आ चुका है और कई जगहों पर दो डॉलर से भी कम हो गया है।

ट्रंप ने तर्क दिया कि कम एनर्जी लागत से पूरी अर्थव्यवस्था पर दबाव कम हो रहा है। उन्होंने कहा, जब गैसोलीन 1.99 डॉलर प्रति गैलन हो जाता है, तो सब कुछ नीचे आ जाता है। डोनट्स की कीमतें कम हो जाती हैं। डोनट्स पहुंचाने वाले ट्रक की कीमत भी कम हो जाती है।

ट्रंप ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह चुनाव जीत जाती, तो अमेरिका की हालत और भी खराब हो जाती। उन्होंने कहा कि अब उनकी सरकार ने हालात बदल दिए हैं और वेनेज़ुएला के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब वे खुद वेनेजुएला के समर्थक हैं।

ट्रंप ने कहा कि तेल की बढ़ी हुई सप्लाई से कीमतें और गिरेंगी और आर्थिक विकास को सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने कहा, हम वेनेजुएला के साथ काम करेंगे। हम उस देश को फिर से बहुत मजबूत बनाएंगे। वेनेजुएला से नाराज़ होने का एक कारण यह था कि उन्होंने अपनी जेलों को लगभग पूरी तरह से खाली करके अमेरिका भेज दिया।

वेनेजुएला के पास दुनिया के सबसे बड़े साबित तेल भंडारों में से एक है, लेकिन कई सालों से प्रतिबंधों, खराब ढांचे और राजनीतिक अस्थिरता के कारण वहां तेल उत्पादन कम रहा है। अमेरिका की नीति में ज़रा सा बदलाव भी दुनिया भर के तेल बाजार पर असर डालता रहा है।

अमेरिका में ऊर्जा की कीमतें हमेशा से एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा रही हैं, खासकर महामारी के बाद जब दाम तेजी से बढ़े। ट्रंप का बार-बार कहना है कि चाहे देश के भीतर हो या बाहर से, तेल और गैस की आपूर्ति बढ़ाए बिना महंगाई कम करना और विकास बनाए रखना संभव नहीं है।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment