इजरायल- हमास ने युद्ध विराम समझौते को कायम नहीं रखा तो सब कुछ बिगड़ जाएगा : ट्रंप

इजरायल- हमास ने युद्ध विराम समझौते को कायम नहीं रखा तो सब कुछ बिगड़ जाएगा : ट्रंप

author-image
IANS
New Update
Trump says he told Netanyahu to 'keep doing what has to be done' and warned against a broken Gaza ceasefire deal

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाशिंगटन, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चेतावनी दी है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी।

उन्होंने एक बार फिर चेतावनी दी कि यदि दोनों पक्ष युद्धविराम-बंधक समझौते को कायम नहीं रखेंगे तो सब कुछ बिगड़ जाएगा।

ट्रंप ने शनिवार को एनबीसी न्यूज को फोन पर दिए इंटरव्यू में बताया कि वह जल्द ही नेतन्याहू से मिलने की योजना बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने संभावित बैठक के बारे में अधिक जानकारी शेयर करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि इसका अंत होना चाहिए लेकिन उन्हें वही करते रहना चाहिए जो उन्हें करना है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें विश्वास है कि समझौते के तहत गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कर दिया जाएगा, तो ट्रंप ने कहा, सब ठीक है, हम बहुत जल्द ही देखेंगे, और बेहतर होगा कि यह समझौता कायम रहे।

उन्होंने कहा कि अमेरिका समझौते का पालन सुनिश्चित करने के लिए सम्मान की मांग करेगा और ऐसा नहीं होने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका को फिर से सम्मान मिलना चाहिए, और उसे जल्द सम्मान मिलना चाहिए। लेकिन सम्मान वह पहला शब्द है जिसका मैं प्रयोग करता हूं।

अगर वे हमारा सम्मान करते हैं, तो यह कायम रहेगा। अगर वे हमारा सम्मान नहीं करते हैं, तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा।

ट्रंप के भावी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और उनके भावी मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ ने युद्धविराम समझौते को सुविधाजनक बनाने में बाइडेन प्रशासन के साथ काम किया है, जिसके रविवार को लागू होने की उम्मीद है।

वर्तमान में, 1,904 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 33 बंधकों को रविवार से रिहा किया जाना है, हालांकि हमास ने अभी तक इजरायल को नामों की सूची नहीं दी है।

ट्रंप ने एनबीसी को बताया कि उनका प्रशासन अच्छी सरकार के साथ युद्ध विराम समझौता बनाए रखने की पूरी कोशिश करेगा।

--आईएएनएस

एससीएच/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment