नहीं होगी ट्रंप और किम की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- बैठक के लिए नहीं तय कर पाए समय

नहीं होगी ट्रंप और किम की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- बैठक के लिए नहीं तय कर पाए समय

नहीं होगी ट्रंप और किम की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- बैठक के लिए नहीं तय कर पाए समय

author-image
IANS
New Update
Trump says he and North Korean leader could not 'work out timing' for meeting

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सियोल , 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एपेक सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण कोरिया पहुंच चुके हैं। दक्षिण कोरिया में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने इन कयासों पर अब पूर्णविराम लगा दिया है। उन्होंने बुधवार को संकेत दिया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ उनकी बैठक नहीं होगी।

Advertisment

ट्रंप ने यह टिप्पणी एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण-पूर्वी शहर ग्योंगजू पहुंचने के कुछ घंटों बाद की।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्योंगजू राष्ट्रीय संग्रहालय में राष्ट्रपति ली के साथ शिखर सम्मेलन की शुरुआत में ट्रंप ने कहा, मैं किम जोंग-उन को बहुत अच्छी तरह जानता हूं। हमारे बीच बहुत अच्छी बनती है। हम वास्तव में समय का सही आकलन नहीं कर पाए।

बुधवार से गुरुवार तक ट्रंप की दक्षिण कोरिया यात्रा ने अटकलों को हवा दे दी थी कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम पर व्यक्तिगत कूटनीति को फिर से शुरू करने के लिए किम से मिल सकते हैं।

दोनों नेताओं ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान तीन बार मुलाकात की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल में ट्रंप और किम जोंग उन ने जून 2018 में सिंगापुर में, फरवरी 2019 में वियतनाम में और उसी साल जून में उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच सीमा पर स्थित गांव पनमुनजोम में मुलाकात की थी।

ट्रंप ने 1950-53 के कोरियाई युद्ध का ज़िक्र करते हुए कहा, मुझे पता है कि आप आधिकारिक तौर पर युद्ध में हैं, लेकिन हम देखेंगे कि हम इसे सुलझाने के लिए क्या कर सकते हैं। कोरियाई युद्ध शांति संधि पर नहीं, बल्कि युद्धविराम पर समाप्त हुआ था।

उन्होंने आगे कहा, हम आगे भी दौरे करेंगे और किम जोंग-उन और बाकी सभी के साथ मिलकर हालात को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे क्योंकि यही समझदारी है।

ट्रंप-किम की मुलाकातों का उद्देश्य प्रतिबंधों में राहत सहित अमेरिकी रियायतों के बदले उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर एक समझौता करना था, लेकिन उनके कदमों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर मतभेदों के कारण यह बैठक टूट गई।

दक्षिण कोरिया पहुंचने से पहले, ट्रंप ने बार-बार किम के साथ फिर से मिलने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की थी और संकेत दिया था कि यदि आवश्यक हो तो वह देश में अपने प्रवास को बढ़ा भी सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलों का परीक्षण करता रहा।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment