दिल की सेहत का मामला : राष्ट्रपति ट्रंप ने किया लंबे समय तक एस्पिरिन लेने का बचाव

दिल की सेहत का मामला : राष्ट्रपति ट्रंप ने किया लंबे समय तक एस्पिरिन लेने का बचाव

दिल की सेहत का मामला : राष्ट्रपति ट्रंप ने किया लंबे समय तक एस्पिरिन लेने का बचाव

author-image
IANS
New Update
Trump defends long-term aspirin use

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाशिंगटन, 3 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माना है कि वह डॉक्टरों की सलाह से ज्यादा मात्रा में एस्पिरिन लेते हैं। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि वह सालों से जो रूटीन फॉलो कर रहे हैं, उसे जारी रखना पसंद करते हैं। उनके डॉक्टर के मुताबिक, ट्रंप एस्पिरिन का इस्तेमाल दिल की सुरक्षा के लिए करते हैं।

Advertisment

वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने बताया कि वह रोजाना ज्यादा मात्रा में एस्पिरिन लेते हैं और डॉक्टरों के कहने पर भी इसकी मात्रा कम करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह दवा उनकी दिनचर्या का हिस्सा पिछले बीस साल से ज्यादा समय से बनी हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों ने उन्हें कम मात्रा वाली एस्पिरिन लेने की सलाह दी है, लेकिन ट्रंप ने इसे मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में थोड़े अंधविश्वासी हैं।

ट्रंप का मानना है कि एस्पिरिन खून को पतला रखती है और दिल पर दबाव कम करती है। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि गाढ़ा खून उनके दिल से गुजरे, बल्कि वह पतला खून चाहते हैं ताकि दिल पर कम जोर पड़े।

ट्रंप के डॉक्टर नेवी कैप्टन सीन बारबाबेला के अनुसार, राष्ट्रपति कार्डियक प्रिवेंशन के लिए एस्पिरिन का इस्तेमाल करते हैं। बारबाबेला ने कहा कि ट्रंप दिन में 325 मिलीग्राम एस्पिरिन लेते हैं। मेयो क्लिनिक के अनुसार, कम डोज़ वाली एस्पिरिन आमतौर पर 81 मिलीग्राम होती है।

ट्रंप ने कहा कि डॉक्टर चाहते हैं कि वह छोटी मात्रा वाली एस्पिरिन लें, लेकिन वह लंबे समय से ज्यादा मात्रा लेते आ रहे हैं। इसी इंटरव्यू में ट्रंप ने अपनी सेहत को लेकर हुई चर्चाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पिछले साल करवाई गई एक खास मेडिकल जांच को लेकर अब उन्हें अफसोस है, क्योंकि इससे उनकी सेहत को लेकर अटकलें तेज हो गईं।

डॉक्टर बारबाबेला ने बताया कि ट्रंप का सीटी स्कैन वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में किया गया था। उनका एमआरआई नहीं हुआ था। यह जांच दिल से जुड़ी किसी भी समस्या को पूरी तरह से खत्म करने के लिए की गई थी और रिपोर्ट सामान्य आई थी। व्हाइट हाउस ने डॉक्टर को इंटरव्यू के लिए पेश नहीं किया।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ट्रंप ने कुछ समय के लिए पैरों की सूजन कम करने के लिए कंप्रेशन मोजे पहनने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पसंद न आने के कारण उन्होंने पहनना बंद कर दिया।

डॉक्टर के अनुसार, ट्रंप की सेहत बहुत अच्छी है और वह देश के राष्ट्रपति के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति की दिनचर्या काफी सक्रिय रहती है।

अमेरिका में लंबे समय से दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए एस्पिरिन का इस्तेमाल किया जाता रहा है। 79 साल के ट्रंप अक्सर अपनी अच्छी सेहत का श्रेय अपने बहुत अच्छे जेनेटिक्स को देते रहे हैं।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment