Advertisment

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में लगी आग को लेकर डीएफईएस ने जारी किया अलर्ट

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में लगी आग को लेकर डीएफईएस ने जारी किया अलर्ट

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

सिडनी, 29 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूए) में लगी भीषण आग को लेकर डब्ल्यूए डिपार्टमेंट ऑफ फायर एंड प्लांट (डीएफईएस) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आग काफी फैल चुकी है, अब वहां से निकलने में बहुत देर हो चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार डीएफईएस ने शुक्रवार की सुबह पर्थ से 170 किलोमीटर उत्तर में स्थित छोटे तटीय शहर सवेंट्स के निवासियों और आस-पास के समुदायों को आपातकालीन चेतावनी जारी करते हुए ग से बचने के लिए आश्रय लेने की सलाह दी गई।

अलर्ट में डब्ल्यूए डिपार्टमेंट ऑफ फायर एंड प्लांट (डीएफईएस) की ओर से चेतावनी जारी करते हुए कहा गया आप खतरे में हैं और बचने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। आपकी जान और घरों को खतरा है।

अलर्ट में डिपार्टमेंट ने आगे कहा, अब निकलने में बहुत देर हो चुकी है। आग ने बाहरी मार्गों को प्रभावित किया है और अब निकलने से आपकी जान को खतरा हो सकता है।

बता दें कि सोमवार को एक कार दुर्घटना से भड़की आग पर काबू पाने के लिए सैकड़ों अग्निशमन कर्मियों के साथ-साथ एरियल वॉटर बॉम्बिंग क्रू ( विमानों का उपयोग करके जंगल की आग पर काबू पाने वाली टीम) टीमों को लगाया गया। आग इतनी खतरनाक हो गई है कि इसने 65,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को जला दिया है।

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को गर्म मौसम और तेज हवाओं के पूर्वानुमान के कारण नियंत्रण प्रयासों को और अधिक चुनौतीपूर्ण बना सकता है।

सवेंट्स और आसपास के क्षेत्र में सड़कें, स्कूल और अस्पताल बंद कर दिए गए हैं।

आग बुझाने के दौरान दो अग्निशमन कर्मी भी घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

-आईएएनएस

एमकेएस/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment