टोक्यो ओलंपियन मुक्केबाज सिमरनजीत कौर पेशेवर मुक्केबाज बनीं

टोक्यो ओलंपियन मुक्केबाज सिमरनजीत कौर पेशेवर मुक्केबाज बनीं

author-image
IANS
New Update
Tokyo Olympian boxer Simranjeet Kaur turns professional

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। ओलंपियन और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर बाथ पेशेवर मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्हें अमेरिकी पेशेवर मुक्केबाज रॉय जोन्स जूनियर और भारतीय स्टार मंदीप जांगड़ा ने आधिकारिक तौर पर अनुबंधित किया है, जो शौकिया मुक्केबाज से पेशेवर मुक्केबाज बनने के उनके सफर में उनका मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें प्रशिक्षित करेंगे।

सिमरनजीत इतिहास रच रही हैं, ओलंपिक में प्रवेश करने वाली पंजाब की पहली महिला मुक्केबाज बनने से लेकर अब पेशेवर सर्किट में कदम रखकर नई जमीन तैयार करने तक। कुल मिलाकर, वह विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता निशांत देव और अमित पंघाल के बाद इस साल पेशेवर मुक्केबाज बनने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं।

सिमरनजीत ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मेरा करियर ऐसे प्रमोटर के साथ शुरू हो रहा है, जिन्होंने दुनिया को कई स्टार बॉक्सर दिए हैं। मनदीप जांगड़ा पहले से ही पेशेवर रिंग में देश का नाम रोशन कर रहे हैं और मैं भी देश को पहचान दिलाने की कोशिश करूंगी। रॉय जोन्स जूनियर सबसे अच्छे प्रमोटर हैं और मैं उनके साथ अपने करियर को आगे बढ़ाऊंगी।

रॉय जोन्स जूनियर ने कहा, सिमरनजीत भारत की शीर्ष मुक्केबाज हैं। वह शौकिया स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह पेशेवर सर्किट पर भी खुद को साबित करेंगी।

मनदीप जांगड़ा ने कहा, वह एक अच्छी मुक्केबाज हैं और मुझे खुशी है कि हम उनके पेशेवर सफर में उनकी मदद करेंगे। वह भारत की पहली प्रो-बॉक्सर बनने जा रही हैं और उन्हें देखकर कई युवा मुक्केबाज आगे आएंगे। जांगड़ा पहले से ही विश्व स्तर पर भारत के लिए खिताब जीत रहे हैं, अब सिमरनजीत कौर की बारी है।

29 वर्षीय सिमरनजीत पंजाब के चक्कर की रहने वाली हैं। वह लाइटवेट वेल्टर-वेट में खेलती हैं और टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने 2018 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और एशियाई चैंपियनशिप में दो पदक (2019 में रजत और 2021 में कांस्य) जीते हैं। शौकिया सर्किट में सफल करियर के बाद कई प्रमुख भारतीय मुक्केबाजों ने पेशेवर मुक्केबाजी में कदम रखा है। विजेंदर सिंह, जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, ने विकास कृष्ण (एशियाई खेल 2010 और राष्ट्रमंडल खेल 2018 स्वर्ण पदक विजेता), सरिता देवी और नीरज गोयत, जिनमें से सभी ने अंतरराष्ट्रीय शौकिया प्रतियोगिताओं में मजबूत प्रदर्शन किया था, के साथ पेशेवर क्षेत्र में कदम रखा।

--आईएएनएस

आरआर/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment