तमिलनाडु 11.19 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि के साथ देश का शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य: उदयनिधि स्टालिन

तमिलनाडु 11.19 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि के साथ देश का शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य: उदयनिधि स्टालिन

तमिलनाडु 11.19 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि के साथ देश का शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य: उदयनिधि स्टालिन

author-image
IANS
New Update
TN emerges as top-performing state  with 11.19 pc growth: Udhayanidhi Stalin

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोयंबटूर, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य बनकर उभरा है, जिसने 11.19 प्रतिशत की प्रभावशाली आर्थिक वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय डीएमके सरकार के समावेशी और जन-केंद्रित शासन मॉडल को दिया।

Advertisment

कोयंबटूर में 9.67 करोड़ रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि “द्रविड़ शासन मॉडल” सामाजिक न्याय, कल्याण और संतुलित विकास पर केंद्रित होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की यह आर्थिक प्रगति आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह निरंतर नीतिगत प्रयासों और समावेशी शासन पद्धतियों का परिणाम है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने वन्यजीव संरक्षण को सुदृढ़ करने और पशु कल्याण में सुधार के उद्देश्य से वन विभाग के लिए हाथी शिविर का उद्घाटन किया तथा कई आधुनिकीकरण पहलों का भी लोकार्पण किया।

इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास किए, पूर्ण हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को कल्याणकारी सहायता वितरित की।

पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की विरासत को याद करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि करुणानिधि और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन दोनों ने ही कोयंबटूर के विकास को हमेशा विशेष महत्व दिया है।

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने पहले दिन से ही यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। हमारा शासन मॉडल केवल हमें वोट देने वालों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन लोगों तक भी विकास का असर पहुंचाने के लिए है जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं किया।”

महिला सशक्तिकरण पर सरकार के विशेष फोकस को रेखांकित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने ‘विदियाल पयानम’ योजना (महिलाओं के लिए नि:शुल्क बस यात्रा), ‘पुधुमई पेन’ योजना (बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन) और ‘कलैग्नर मगलिर उरिमै थोगई’ योजना (महिला मुखिया परिवारों को मासिक आर्थिक सहायता) जैसी प्रमुख पहलों का उल्लेख किया।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही कॉलेज छात्रों को 10 लाख लैपटॉप वितरित करेगी, जिससे शिक्षा और डिजिटल सशक्तिकरण को और मजबूती मिलेगी।

उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि द्रविड़ शासन मॉडल एक जन-केंद्रित ढांचा है, जो सामाजिक न्याय, आर्थिक विकास और समान अवसरों को प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के तहत तमिलनाडु की प्रगति समावेशी विकास की स्पष्ट सोच को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग का उत्थान करना है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment