मैक्सवेल-स्टोइनिस के संन्यास के बावजूद वनडे में वापसी को तैयार नहीं टिम डेविड

मैक्सवेल-स्टोइनिस के संन्यास के बावजूद वनडे में वापसी को तैयार नहीं टिम डेविड

मैक्सवेल-स्टोइनिस के संन्यास के बावजूद वनडे में वापसी को तैयार नहीं टिम डेविड

author-image
IANS
New Update
Tim David, India, Australia,

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पर्थ, 8 जुलाई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टिम डेविड ने वनडे क्रिकेट से ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के संन्यास के बाद इस प्रारूप में वापसी की संभावना से इनकार किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप-2027 के लिए अपनी टीम में बदलाव किया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं को लगता है कि टी20 में अपने आक्रामक खेल के लिए मशहूर डेविड के पास टीम में वापसी का मौका है।

टिम डेविड ने बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस के साथ अपना करार दो सीजन के लिए बढ़ा दिया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके पास कोई डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट नहीं है।

टिम डेविड ने नवंबर 2021 में तस्मानिया के लिए डोमेस्टिक वनडे-कप के सिर्फ एक मैच में हिस्सा लिया और सिंगापुर का प्रतिनिधित्व करने से पहले 2017-18 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने रूकी कॉन्ट्रैक्ट के बाद से कोई डोमेस्टिक डील नहीं की है। साल 2023 में अपने आखिरी वनडे के बाद से उन्होंने कोई भी 50 ओवर का लिस्ट-ए मैच नहीं खेला है।

29 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ चार वनडे मैच खेले हैं, लेकिन वह साल 2022 से ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे और इस फॉर्मेट में 50 से ज्यादा मैच खेले।

टिम डेविड ने मंगलवार को कहा, निश्चित रूप से मैं अपने कोच और उन लोगों के साथ बातचीत कर रहा हूं, जिनसे मैं इस समय अपने खेल के बारे में बात करना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं, तो मैं बहुत आश्वस्त नहीं हूं। फिलहाल तुरंत ऐसा कोई प्लान नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो इस टी20 विश्व कप से पहले हमारे पास बहुत व्यस्त साल है। इस साल की सर्दी सच में मेरे लिए काफी अलग लग रही है। पहले, मैं सर्दियों में प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए लगातार चार या पांच महीने बाहर रहता था। अब हमारे पास इतनी सारी टी20 सीरीज हैं कि ज्यादा कुछ सोचने के लिए अधिक समय नहीं है। तो देखते हैं कि यह कैसे आगे बढ़ता है। लेकिन फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।

टिम डेविड इस समय पर्थ में हैमस्ट्रिंग रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। उन्हें गुरुवार से शुरू होने वाले ग्लोबल सुपर लीग में हरिकेंस के लिए मैदान पर वापस आना था, लेकिन रिकवरी में अनुमान से थोड़ा अधिक समय लगा।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment