मुस्कुराने की वजह से तिलोत्तमा का पासपोर्ट फोटो हुआ था रिजेक्ट, साझा किया किस्सा

मुस्कुराने की वजह से तिलोत्तमा का पासपोर्ट फोटो हुआ था रिजेक्ट, साझा किया किस्सा

मुस्कुराने की वजह से तिलोत्तमा का पासपोर्ट फोटो हुआ था रिजेक्ट, साझा किया किस्सा

author-image
IANS
New Update
मुस्कुराने की वजह से तिलोत्तमा का पासपोर्ट फोटो हुआ था रिजेक्ट, साझा किया किस्सा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी याद साझा की, जो उनके जीवन के एक खास दौर को दर्शाती है। साल 2004 में खिंचवाई गई उनकी एक पासपोर्ट फोटो रिजेक्ट कर दी गई थी क्योंकि वह फोटो में मुस्कुरा रही थीं और पासपोर्ट फोटो में मुस्कुराना नियमों के खिलाफ माना जाता है। इस फोटो को उन्होंने संभालकर रखा क्योंकि उस समय वह पहली बार अपने परिवार से दूर न्यूयॉर्क पढ़ाई करने जा रही थीं।

Advertisment

उन्होंने बताया कि उन्हें वहां स्कॉलरशिप मिली थी और उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए थे ताकि बालों की देखभाल पर समय और पैसे बच सकें।

तिलोत्तमा ने पासपोर्ट फोटो को पोस्ट करते हुए अपना अनुभव लिखा, 2004 की बात है। यह पासपोर्ट फोटो इसलिए रिजेक्ट हो गई थी क्योंकि मैं इसमें मुस्कुरा रही थी। फिर भी हमने इस फोटो को संभालकर रखा, क्योंकि मैं पहली बार घर छोड़कर न्यूयॉर्क पढ़ाई करने जा रही थी। मुझे वहां स्कॉलरशिप मिली थी। मैंने अपने बाल भी छोटे करवा लिए थे ताकि समय और पैसे दोनों की बचत हो सके।

उन्होंने आगे लिखा, पासपोर्ट फोटो अपनी ही एक दुनिया होती है। ये सिर्फ समय के बीतने को नहीं दिखाती, बल्कि उस पल की घबराहट और एहसास को भी दिखाती है, जब कोई किसी दूर देश की यात्रा पर निकलने वाला होता है।

तिलोत्तमा ने कहा, जब आप अपने परिवार में पहली बार विदेश पढ़ने जा रहे होते हैं, तो ढेर सारे दस्तावेजों की जरूरत होती है। ये एक्स्ट्रा फोटो उसी खास तैयारी का एक छोटा सा हिस्सा थीं। नॉस्टेल्जिया का एहसास ऐसा होता है जैसे कोई याद हो, लेकिन उसमें दर्द ना हो। हालांकि, इन यादों में ज्यादा देर तक खोए रहना आसान नहीं होता।

तिलोत्तमा शोम ने करियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म मॉनसून वेडिंग से की थी, जिसमें उन्होंने एक सहायक भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया, जिनमें अ डेथ इन द गंज, लस्ट स्टोरीज 2, दिल्ली क्राइम, द नाइट मैनेजर और पाताल लोक शामिल हैं। इन सभी प्रोजेक्ट्स में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment