सना, 16 सितंबर (आईएएनएस)। यमन में हूती विद्रोहियों के हमले में तीन सैनिक मारे गए और पांच घायल हो गए। एक सरकारी सैन्य सूत्र ने बताया कि हमला दक्षिणी यमनी प्रांत ढाले में हुआ। हूतियों ने हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।
नाम न बताने की शर्त पर सूत्र ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि हूती ग्रुप ने रविवार सुबह एक सरकारी सैन्य ठिकाने पर तोपखाने और रॉकेट से हमला किया।
सूत्र के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी ढाले प्रांत के कताबा जिले के बाब गलाक क्षेत्र में यह हमला हुआ। मृतकों में सैन्य अड्डे के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद अल-हमीदी भी शामिल हैं।
इससे पहले शनिवार को लाहज प्रांत में सैनिकों और हूतियों के बीच हुई एक और मुठभेड़ में दो सैनिक मारे गए और पांच घायल हो गए। यह जानकारी सरकारी सैन्य सूत्रों ने दी।
बता दें अप्रैल 2022 में संयुक्त राष्ट्र ने छह महीने के संघर्ष विराम की घोषणा की थी। इसके बाद से फ्रंट लाइन पर आमतौर पर शांति बनी रही, लेकिन अब फिर से झड़पें हो रही हैं।
यमन 2014 के अंत से गृहयुद्ध में फंसा हुआ है। उस वक्त हूती विद्रोहियों ने कई उत्तरी प्रांतों पर नियंत्रण कर लिया था और यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को राजधानी सना से बाहर जाना पड़ा था।
--आईएएनएस
एमके/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.