सिडनी पुलिस ने 'प्लांड किलिंग' के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार

सिडनी पुलिस ने 'प्लांड किलिंग' के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार

सिडनी पुलिस ने 'प्लांड किलिंग' के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Three men charged after alleged organized crime assassination intercepted by Sydney police

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सिडनी, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। सिडनी पुलिस ने शहर के दक्षिण-पश्चिम में तीन लोगों को हत्या के प्रयास का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) की पुलिस ने बताया कि संगठित अपराध पर नजर रखने वाली एक स्ट्राइक फोर्स के जासूस मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम सिडनी में एक नियमित निगरानी अभियान चला रहे थे, तभी उन्होंने तीन लोगों को एक जगह पर जुटा देखा। उन्हें शक हुआ कि ये आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए जुटे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद सामरिक अभियान अधिकारियों, डॉग स्क्वायड और हवाई संसाधनों को तैनात किया गया और दो वाहनों को रोका गया और तीनों लोगों को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 3:50 बजे मध्य सिडनी से 20 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में रेवेस्बी में गिरफ्तार कर लिया गया।

एनएसडब्ल्यू पुलिस के सहायक आयुक्त स्कॉट कुक ने कहा कि अदालत में यह आरोप लगाया जाएगा कि 18, 19 और 26 साल की उम्र के ये लोग एक चाइल्डकेअर सेंटर के आसपास एक सुनियोजित हत्या को अंजाम देने जा रहे थे।

कारों की तलाशी के दौरान दो हथियार, बालाक्लाव, कैमरे और ईंधन से भरे कनस्तर बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। इन लोगों से जुड़े वाहनों और परिसरों की आगे की तलाशी के दौरान एक तीसरा हथियार जब्त किया गया।

दोनों युवकों पर हत्या की साजिश रचने, अनधिकृत पिस्तौल रखने और एक आपराधिक समूह में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

26 वर्षीय युवक पर हत्या की साजिश रचने और एक आपराधिक समूह में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

एनएसडब्ल्यू पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment