New Update
/newsnation/media/media_files/thumbnails/202507163454219-418248.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत में अगले तीन वित्त वर्षों में थर्मल पावर में निवेश दोगुना होकर 2.3 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा : रिपोर्ट
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में अगले तीन वित्त वर्षों में थर्मल पावर उत्पादन क्षमता स्थापित करने के लिए निवेश पिछले तीन वित्त वर्षों की तुलना में दोगुना होकर 2.3 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में दी गई।
क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि भारत की बढ़ती ऊर्जा मांग और बेस लोड बिजली की आवश्यकता को पूरा करने में मदद के लिए इस क्षेत्र पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया कि अगले तीन वित्त वर्षों में निजी कंपनियां अपने निवेश का विस्तार करेंगी और लगभग एक तिहाई का योगदान देंगी, जबकि शेष राशि केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की होगी।
पिछले तीन वित्त वर्षों में निजी कंपनियों ने इस क्षेत्र में कुल निवेश में केवल 7-8 प्रतिशत का योगदान दिया है।
सरकार ने वित्त वर्ष 2032 तक थर्मल एनर्जी क्षमता में कम से कम 80 गीगावाट की वृद्धि का लक्ष्य रखा है।
रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में लगभग 60 गीगावाट की घोषणा की जा चुकी है या यह कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है, जिसमें निजी कंपनियां लगभग 19 गीगावाट क्षमता स्थापित करेंगी। अधिकांश निजी क्षमताएं वित्त वर्ष 2028 के बाद ही चालू होंगी।
रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि इनमें से अधिकांश ब्राउनफील्ड विस्तार हैं जिनमें कार्यान्वयन जोखिम कम हैं, उपकरणों की समय पर डिलीवरी मुख्य रूप से बॉयलर और टर्बाइन सीमित आपूर्ति क्षमता और प्रमुख निर्माताओं के पास ऑर्डरों की पर्याप्त वृद्धि को देखते हुए, निगरानी योग्य बनी हुई है।
क्रिसिल रेटिंग्स के डिप्टी चीफ रेटिंग ऑफिसर मनीष गुप्ता ने कहा, वित्त वर्ष 2028 तक ऊर्जा की मांग 5.5 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 2,000 अरब यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है। लगभग 70 प्रतिशत वृद्धिशील मांग नवीकरणीय स्रोतों से पूरी की जाएगी।
हालांकि, नवीकरणीय ऊर्जा की उपलब्धता अनियमित होने के कारण (सौर ऊर्जा केवल दिन के समय उपलब्ध होती है, जबकि पवन ऊर्जा मई से सितंबर तक केंद्रित रहती है।) उन्होंने आगे कहा कि बेस लोड की मांग को लगातार पूरा करने के लिए ताप विद्युत महत्वपूर्ण बनी हुई है।
रिपोर्ट में बताया गया कि चार राज्यों में वितरण कंपनियों ने 9-10 साल के अंतराल के बाद निजी क्षेत्र के उत्पादकों को 25-वर्षीय थर्मल पावर क्रय समझौते (पीपीए) देना फिर से शुरू कर दिया है।
पीपीए ने वर्तमान में संचालित 19 गीगावाट की निजी परियोजनाओं में से 6.1 गीगावाट के लिए प्रतिबद्धता जताई है, जबकि शेष अधिकांश परियोजनाएं विभिन्न चरणों में पूरी हो रही हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इससे यह स्पष्ट होता है कि वितरण कंपनियां उठाव जोखिम को कम करने के लिए दीर्घकालिक आधार पर थर्मल पावर के लिए प्रतिबद्धता जताने का इरादा रखती हैं।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.