टेक्सास सिटी ने बाढ़ के दौरान राहत कार्यों के लिए सेवा इंटरनेशनल को सम्मानित किया

टेक्सास सिटी ने बाढ़ के दौरान राहत कार्यों के लिए सेवा इंटरनेशनल को सम्मानित किया

टेक्सास सिटी ने बाढ़ के दौरान राहत कार्यों के लिए सेवा इंटरनेशनल को सम्मानित किया

author-image
IANS
New Update
Texas City honours Sewa International for flood relief

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाशिंगटन, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। टेक्सास के केर्विल शहर ने चार जुलाई को आई भीषण अचानक बाढ़ के दौरान राहत और पुनर्वास कार्यों में अहम भूमिका निभाने के लिए सेवा इंटरनेशनल और उसकी साझेदार भारतीय-अमेरिकी संस्थाओं को सम्मानित किया है। एक बयान के अनुसार, इन संगठनों ने आपात स्थिति से निपटने और लंबे समय तक चलने वाले राहत कार्यों में नेतृत्व और सेवा का उदाहरण पेश किया।

Advertisment

9 दिसंबर को केर्विल शहर प्रशासन, केर्विल आर्थिक विकास निगम और केर्विल टुगेदर रिकवरी ग्रुप की ओर से यह सम्मान दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस साल शहर पर आए सबसे कठिन संकटों में से एक के दौरान सेवा इंटरनेशनल ने व्यवस्थाओं को संभालने और स्थिर करने में बड़ी मदद की।

केर्विल के मेयर जो हेरिंग ने कहा कि यह केवल आपात सेवा नहीं थी, बल्कि सेवा का एक भाव था। उन्होंने कहा कि दूसरों की मदद करना ही ईश्वर की सेवा है और सेवा इंटरनेशनल ने हर दिन इसी भावना को जिया। उनके स्वयंसेवकों ने उस समय उम्मीद, व्यवस्था और मानवीय संवेदना दी, जब शहर को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।

शहर के अधिकारियों ने आपात स्थल पर सेवा के स्वयंसेवकों की सक्रिय मौजूदगी को याद किया। एक अधिकारी ने कहा कि पीली टी-शर्ट पहने स्वयंसेवकों की बड़ी संख्या को नजरअंदाज करना नामुमकिन था। ये स्वयंसेवक यातायात संभालने, सामान की व्यवस्था करने और टिवी एंटलर स्टेडियम में सैकड़ों लोगों के समन्वय में जुटे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि जब प्रशासन काम के बोझ से दबा हुआ था और हालात संभालना मुश्किल लग रहा था, तब सेवा इंटरनेशनल ने आगे बढ़कर व्यवस्था, करुणा और निरंतर समर्पण के साथ हालात को संभाला, जिससे बड़ा फर्क पड़ा।

सेवा इंटरनेशनल की साझेदार संस्था इंडो-अमेरिकन चैरिटी फाउंडेशन ने बाढ़ राहत के लिए 50,000 डॉलर की सहायता राशि भी दी। संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनका सिद्धांत सरल है,हम यहीं रहते हैं और यहीं के लिए योगदान देते हैं।

इस सहयोग की भावना को रेखांकित करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज राणा ने कहा कि एकजुटता ही उनकी ताकत थी। सेवा इंटरनेशनल के साथ मिलकर संसाधनों को साझा किया गया और तेजी से असरदार मदद पहुंचाई गई।

सेवा इंटरनेशनल अमेरिका की एक गैर-लाभकारी संस्था है जो देशभर में आपदा राहत, शिक्षा और विकास से जुड़े कार्य करती है। हाल के वर्षों में भारतीय-अमेरिकी सामुदायिक संगठन अमेरिका में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment