टाटा एलेक्सी का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत से अधिक गिरा

टाटा एलेक्सी का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत से अधिक गिरा

टाटा एलेक्सी का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत से अधिक गिरा

author-image
IANS
New Update
Tata Elxsi’s profit falls over 20 pc to Rs 144.36 crore in Q1 FY26

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। टाटा एलेक्सी की ओर से गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया गया। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी का मुनाफा 21.57 प्रतिशत गिरकर 144.36 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 25 की समान अवधि में 184.07 करोड़ रुपए था।

कंपनी के मुनाफे में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी 16 प्रतिशत की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 25 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 172.41 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से आय 892.09 करोड़ रुपए रही है, जो कि पिछली तिमाही की ऑपरेशंस से आय 908.33 करोड़ रुपए से मामूली रूप से कम है। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी की ऑपरेशंस से आय में 34 करोड़ रुपए की गिरावट हुई है।

वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से आय 926.45 करोड़ रुपए थी।

टाटा एलेक्सी के सीईओ और एमडी मनोज राघवन ने कहा, यह तिमाही प्रमुख बाजारों में चुनौतीपूर्ण रही, जिसमें व्यापक आर्थिक अनिश्चितताएं, उद्योग और ग्राहक-विशिष्ट मुद्दे विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास खर्च और निर्णय लेने के चक्र को प्रभावित कर रहे थे।

राघवन ने कहा, कंपनी ने सबसे बड़े वर्टिकल में कारोबार की सुरक्षा करने, प्रमुख वर्टिकल में बड़े सौदे हासिल करने, निरंतर राजस्व प्रवाह बनाने और ग्राहकों के साथ हमारे संबंधों को बढ़ाने में मजबूती को प्रदर्शित किया है।

टाटा एलेक्सी का शेयर 0.26 प्रतिशत गिरकर 6,136 रुपए पर बंद हुआ।

टाटा एलेक्सी ऑटोमोटिव, प्रसारण, संचार, स्वास्थ्य सेवा और परिवहन सहित विभिन्न उद्योगों में डिजाइन और टेक्नोलॉजी सेवाएं प्रदान करती है।

कंपनी के कुल राजस्व का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा परिवहन व्यवसाय से आता है, जिसमें कांस्टेंट करेंसी में तिमाही-दर-तिमाही 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

राघवन के आगे कहा, इस तिमाही में दो रणनीतिक सौदे हासिल किए हैं। हमें उम्मीद है कि शेष वर्ष में भी हमारे परिवहन व्यवसाय में निरंतर सुधार और वृद्धि होगी, जो हमारे द्वारा जीते गए सौदों, बड़े सौदों की एक अच्छी श्रृंखला और नए ग्राहक लोगो के सहयोग से संभव होगा।

--आईएएनएस

एबीएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment