तनिष्क बागची ने फहीम अब्दुल्ला और अरसलान निजामी को दिया 'सैयारा' की सफलता का श्रेय

तनिष्क बागची ने फहीम अब्दुल्ला और अरसलान निजामी को दिया 'सैयारा' की सफलता का श्रेय

तनिष्क बागची ने फहीम अब्दुल्ला और अरसलान निजामी को दिया 'सैयारा' की सफलता का श्रेय

author-image
IANS
New Update
Tanishk Bagchi refuses to compare ‘Saiyaara’ singer’s voice to Mustafa Zahid, Atif Aslam: ‘Faheem’ apna hai’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। हाल ही में रिलीज हुए बॉलीवुड गाने सैयारा की सफलता के बाद इसके संगीतकार तनिष्क बागची ने इस गाने से जुड़े कलाकारों की जमकर तारीफ की। तनिष्क ने बताया कि यह गाना अब तक का पहला बॉलीवुड ट्रैक है जो स्पॉटिफाई के ग्लोबल टॉप 5 में शामिल हुआ है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय फहीम अब्दुल्ला और अरसलान निजामी को दिया।

Advertisment

बता दें कि सैयारा का टाइटल ट्रैक फहीम अब्दुल्ला ने गाया है, साथ ही तनिष्क बागची और अरसलान निजामी के साथ मिलकर म्यूजिक भी तैयार किया है।

आईएएनएस से बात करते हुए तनिष्क ने साफ शब्दों में कहा कि वह फहीम की आवाज की तुलना किसी पाकिस्तानी गायक जैसे आतिफ असलम या मुस्तफा जाहिद से नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, मैं फहीम की आवाज की तुलना मुस्तफा जाहिद या आतिफ असलम से नहीं करूंगा। फहीम हमारे अपने कलाकार हैं, उनकी आवाज का अंदाज अलग है। वह किसी की नकल नहीं करते। उन्होंने ये आवाज अपनी मेहनत से बनाई है, और जब कोई मेहनत से कुछ बनाता है, तो वह स्थिर रहता है। उन्होंने जितने भी गाने गाए हैं, उनकी आवाज का टोन एक जैसा रहता है। वह एक ही टोन में गाते हैं। मुझे लगता है, ये टोन उन्हें विरासत में मिली है।

इसके साथ ही तनिष्क ने फहीम के साथी गायक और संगीतकार अरसलान निजामी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, आपने अभी अरसलान को सुना नहीं है। वह भी फहीम जैसे ही है। उनकी आवाज बहुत अच्छी है। वह बहुत टैलेंटेड है। वह खुद ही गाने लिखते और बनाते हैं। सैयारा को सबसे पहले अरसलान ने ही कंपोज किया था। मैंने वह गाना सुना, तो मुझे एहसास हो गया कि ये हिट होगा। मुझे अपने अनुभवों से इस तरह की समझ हो गई है कि कौन-सा गाना चल सकता है और किस तरह के गाने की जरूरत है। फिर मैंने उस गाने को अपने तरीके से तैयार किया, और हमें पता था कि जो हम बना रहे हैं वो पूरी सच्चाई और ईमानदारी से बना है।

बता दें कि सैयारा फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

--आईएएनएस

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment