पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच हिंसक झड़प शुरू, सीमा पर दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच हिंसक झड़प शुरू, सीमा पर दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच हिंसक झड़प शुरू, सीमा पर दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी

author-image
IANS
New Update
Taliban launches armed retaliation against Pakistan following alleged airstrikes in Kabul

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

काबुल, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। अफगान-पाकिस्तान सीमा पर हालात काफी तनावपूर्ण हैं। तालिबानी फोर्स और पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो रही है।

Advertisment

पाकिस्तान ने काबुल पर एयरस्ट्राइक कर दिया, जिसके बाद तालिबान ने 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर जवाबी हमला किया। अफगानिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर हमला किया।

इसके साथ ही तालिबानी अधिकारियों ने पाकिस्तान पर काबुल और अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाकर हवाई हमले करके अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

गुरुवार को काबुल के दक्षिण-पूर्वी प्रांत से दो और विस्फोट की जानकारी सामने आई। इसके बाद अफगानिस्तान के तालिबान-संचालित रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इन हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।

अफगान सेना की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया, पाकिस्तानी सेना द्वारा काबुल पर किए गए हवाई हमलों के जवाब में, तालिबानी फोर्स सीमा से सटे अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तानी सिक्योरिटी फोर्स के साथ झड़प में शामिल हैं।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान की 2,600 किलोमीटर लंबी अस्थिर सीमा पर छह से ज्यादा जगहों पर कथित तौर पर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में दोनों पक्षों ने बड़ी सैन्य कार्रवाई का दावा किया। तालिबान सूत्रों ने दावा किया कि उन्होंने मुठभेड़ के दौरान तीन पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर कब्जा कर लिया, जबकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि उनकी जवाबी कार्रवाई में कई तालिबानी ठिकाने नष्ट कर दिए गए।

वरिष्ठ पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने स्थिति की संवेदनशीलता के कारण नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, हमने अफगानिस्तान को उकसाया नहीं है, लेकिन फिर भी उसकी तरफ से गोलीबारी की जा रही है। अफगान की गोलीबारी का हम पूरी ताकत से जवाब दे रहे हैं।

पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने एक वायरल वीडियो फुटेज साझा किया, जिसमें कथित तौर पर सीमा पार रात के समय आसमान में गोलीबारी और तोपों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है।

अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खोवाराजमी ने सीमा पार हमलों की पुष्टि की और कहा कि तालिबान का अभियान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के सीधे जवाब में था, जो स्थानीय समयानुसार आधी रात के आसपास समाप्त हुआ।

खोवाराजमी ने चेतावनी दी है कि, अगर पाकिस्तान फिर से अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करता है, तो हमारे सशस्त्र बल उसकी रक्षा के लिए तैयार हैं और कड़ा जवाब देंगे।

बता दें, पाकिस्तान लंबे समय से अफगान तालिबान पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने का आरोप लगाता रहा है। सीमा पर झड़प बंद होने को लेकर रविवार सुबह तक, पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और यह और गंभीर हो सकती है।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment