सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 1,200 करोड़ रुपए के नए प्लांट की आधारशिला रखी, 2,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 1,200 करोड़ रुपए के नए प्लांट की आधारशिला रखी, 2,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

author-image
IANS
New Update
Suzuki Motorcycle India to manufacture 7.5 lakh vehicles at new Rs 1,200 crore plant

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस) सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने मंगलवार को हरियाणा में अपने नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी, जिसमें लगभग 1,200 करोड़ रुपए के शुरुआती निवेश से पहले चरण में 7.5 लाख यूनिट्स के उत्पादन की वार्षिक क्षमता तैयार की जाएगी।

हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा विकसित औद्योगिक टाउनशिप आईएमटी खरखौदा में स्थित यह प्लांट औद्योगिक अवसंरचना को बढ़ावा देने वैश्विक निवेश को आकर्षित करने और क्षेत्र में रोजगार पैदा करने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

इस प्लांट में उत्पादन 2027 में शुरू होगा, जिससे भारत में एसएमआईपीएल की उत्पादन क्षमताओं में इजाफा होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक बार चालू होने के बाद, यह लगभग 2,000 लोगों को रोजगार प्रदान करेगा।

एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने कहा, भारत में अपने दूसरे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखना, न केवल एक ब्रांड के रूप में बढ़ने पर बल्कि भारत के लोगों और समुदायों के साथ बढ़ने पर हमारे फोकस को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि आईएमटी खरखौदा में अपना प्लांट स्थापित करके हम क्षेत्र के विकास में योगदान देने, रोजगार पैदा करने और औद्योगिक प्रगति के लिए सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।

नए प्लांट में आधुनिक स्वचालन और ऊर्जा-कुशल प्रणालियां भी होंगी, जो हमें कार्बन न्यूट्रल और सस्टेनेबिलिटी के लिए सुजुकी के वैश्विक दृष्टिकोण की ओर बढ़ने में मदद करेंगी।

यह सुविधा 100 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू में 25 एकड़ में फैली हुई है और अतिरिक्त 25 एकड़ ग्रीन क्षेत्र के लिए है, जो कंपनी के सतत विकास पर बढ़ते फोकस को दर्शाता है।

एसएमआईपीएल ने फरवरी 2006 में गुरुग्राम के खेड़की दौला में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से भारत में अपना परिचालन शुरू किया। कंपनी वर्तमान में स्कूटर (125 सीसी) और प्रीमियम मोटरसाइकिल (150 सीसी और उससे अधिक) बनाती है।

यह नई मैन्युफैक्चरिंग सुविधा एसएमआईपीएल की भारतीय बाजार में अपने उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने की रणनीति का एक हिस्सा है, साथ ही स्थानीय विकास और रोजगार सृजन का भी समर्थन करती है।

--आईएएनएस

एबीएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment