/newsnation/media/media_files/thumbnails/202511233584230-441147.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
कैनबरा, 23 नवंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया का नॉर्दन टेरिटरी (एनटी) ट्रॉपिकल साइक्लोन फिना की चपेट में है। शनिवार रात को ये इस द्वीप से टकराया और इमारतों को नुकसान पहुंचाया। फ्लैश फ्लड की आशंका भी जताई गई थी। आस्ट्रेलियाई सरकार ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
ऑस्ट्रेलिया की इमरजेंसी मैनेजमेंट मिनिस्टर क्रिस्टी मैकबेन ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को बताया कि संघीय सरकार एनटी सरकार के साथ मिलकर मदद कर रही है, जिसमें आपदा पुनर्प्राप्ति वित्तपोषण व्यवस्था (डिजास्टर रिकवरी फंडिंग अरेंजमेंट्स) का भी अनुरोध किया गया है।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ मेटियोरोलॉजी (बीओएम) ने रविवार सुबह डार्विन, टिवी द्वीपों और आस-पास के इलाकों के लिए अपनी चेतावनी कम कर दी, क्योंकि साइक्लोन दक्षिणी तिमोर सागर के ऊपर दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि चक्रवात से पूरे शहर में इमारतों को नुकसान पहुंचा और बिजली चली गई, लेकिन रविवार सुबह तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
ब्यूरो का पूर्वानुमान है कि फिना रविवार को एक गंभीर ट्रॉपिकल साइक्लोन श्रेणी में बना रहेगा क्योंकि यह दक्षिणी तिमोर सागर से दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। सोमवार को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी तट के पास पहुंचते हुए यह कमजोर हो जाएगा।
बीओएम ने शुक्रवार को चक्रवात के कैटेगरी 1 से 2 तक पहुंचने का अनुमान लगाया था।
कहा था कि फिना के दक्षिणी तिमोर सागर में रविवार दोपहर को एक गंभीर ट्रॉपिकल साइक्लोन में बदलने की आशंका है।
बीओएम ने एक चेतावनी जारी कर कहा कि हवा 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और भारी बारिश की आशंका बनी हुई है जिससे डार्विन, टिवी महाद्वीपों और कोबर्ग प्रायद्वीप में फ्लैश फ्लड का खतरा बना हुआ है।
शुक्रवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनटी इमरजेंसी सर्विस के मुख्य अधिकारी वेन स्नेल ने ग्रेटर डार्विन एरिया के लोगों को इमरजेंसी प्लान तैयार रखने को कहा था।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us