मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। द कपिल शर्मा शो के सीजन-2 की शुरुआत से पहले मशहूर हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर ने जज अर्चना पूरन सिंह की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि अर्चना पूरन सिंह को हास्य की गहरी समझ है। उनके सेट पर होने से काम को बेहतर करने में मदद मिलती है।
सुनील ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि हास्य के बारे में उनकी समझ एक शैली तक सीमित नहीं है, वह सभी प्रकार के हास्य को समझती हैं और उसका आनंद लेती हैं।
उन्होंने आगे कहा, वह एक शानदार अभिनेत्री हैं और उन्होंने सभी तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। हास्य में उनकी समझ अलग लेवल की है। शो में कलाकारों के रूप में हमारे लिए, उनकी यह गुणवत्ता एक विशेषाधिकार बन जाती है क्योंकि हम जानते हैं कि हम किसी भी शैली का मजाक बना सकते हैं और वह फिर भी इसे समझ लेंगी।
इसके अलावा किकू शारदा ने बताया कि उनके पास बहुत अनुभव है, इसलिए अगर कोई तकनीकी गड़बड़ी होती है तो वे तुरंत समझ जाती हैं कि हम किस स्थिति से गुजर रहे हैं। इससे हमारा मनोबल भी बढ़ता है क्योंकि हमारे पास अर्चना के रूप में एक सुरक्षा कवच है।
कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। इस सीजन में सिनेमा और क्रिकेट जगत की हस्तियों को दिखाने का वादा किया गया है। इनमें सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, एनटीआर जूनियर, करण जौहर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर जैसे मेहमान शामिल होंगे। शो में कृष्णा अभिषेक भी हैं।
पहले सीजन की शुरुआत में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी शो में नजर आए थे। इस बार दूसरे सीजन में आलिया भट्ट इस शो की शुरुआत करेंगी। शो के पहले एपिसोड में अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ की टीम आलिया भट्ट, वेदांग रैना और करण जौहर नजर आएंगे।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर से स्ट्रीम होगा।
--आईएएनएस
पीएसएम/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.