Advertisment

एल फशर पर अर्धसैनिक बलों का हमला नाकाम, दुश्मन को हुआ भारी नुकसान : सूडानी सेना

एल फशर पर अर्धसैनिक बलों का हमला नाकाम, दुश्मन को हुआ भारी नुकसान : सूडानी सेना

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

खार्तूम, 11 अगस्त (आईएएनएस) सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) ने घोषणा की है कि उसने पश्चिमी सूडान में उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी एल फशर पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एसएएफ के प्रवक्ता नबील अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा, आज हमारी सेना ने मिलिशिया के एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया।

अपनी ओर से, दारफुर क्षेत्र में सशस्त्र आंदोलनों की संयुक्त सेना, जो एसएएफ से संबद्ध है, उसने आरएसएफ का जिक्र करते हुए एक बयान में कहा कि शनिवार को एल फशर में हुई भीषण जंग में दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया।

एल फशर में अर्धसैनिक बलों के खिलाफ लड़ रही समितियों के हवाले से बताया गया कि झड़प छह घंटे तक चली थी।

फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा गया, संघर्ष अपेक्षाकृत रूप से रुक गए हैं, लेकिन आरएसएफ मिलिशिया से बाजारों, अस्पतालों और नागरिकों के घरों पर गोलाबारी जारी है। नागरिकों के घायल होने की खबरें आ रही हैं।

बता दें कि आरएसएफ की तरफ से हुए इस हमले के संबंध में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। एल फशर में बीते 10 मई से एसएएफ और आरएसएफ के बीच भीषण झड़प हो रही हैं।

सूडान में 15 अप्रैल, 2023 से एसएएफ और आरएसएफ के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है, जिसके कारण अभी तक कम से कम 16,650 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सूडान में अनुमानतः 10.7 मिलियन लोग विस्थापित हैं, जबकि लगभग 2.2 मिलियन अन्य लोग पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment