सुभाष घई की छात्रों से अपील, 'एआई को न होने दें खुद पर हावी'

सुभाष घई की छात्रों से अपील, 'एआई को न होने दें खुद पर हावी'

सुभाष घई की छात्रों से अपील, 'एआई को न होने दें खुद पर हावी'

author-image
IANS
New Update
Subhash Ghai talks about the power of human stories in the age of AI

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्ममेकर सुभाष घई ने टेक्नोलॉजी के इस दौर में इंसानी कहानियों को ज्यादा महत्व देने की गुजारिश की है। उन्होंने माना कि चाहे टेक्नोलॉजी कितनी भी बढ़ जाए, इंसानी भावनाएं, अनुभव और कहानियां सबसे ज्यादा अहम होती हैं। टेक्नोलॉजी मदद जरूर कर सकती है, लेकिन असली रचनात्मकता और जज्बा इंसान के दिल से आता है इसलिए एआई को खुद पर हावी न होने दें।

सुभाष घई ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) मदद कर सकता है, लेकिन यह इंसान के दिमाग की रचनात्मकता और भावनाओं की जगह नहीं ले सकता। इंसान के विचार और भावनाएं सबसे खास होती हैं।

फिल्म मेकर ने कहा कि जैसे-जैसे समय बदलता है, नई पीढ़ी, नई तकनीक और नए नजरिए आते रहते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपनी रचनात्मकता को इस एआई के समय में दबने न दें। एआई मदद कर सकता है, लेकिन असली क्रिएटिव काम इंसान को ही करना चाहिए।

सुभाष ने व्हिसलिंग वुड्स के छात्रों संग एक कोलाज फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, व्हिसलिंग वुड्स कैंपस 2025 में मेरा पहला दिन... पीढ़ियां बदलती हैं, तकनीक बदलती है, सोच बदलती है। एआई आपकी मदद कर सकता है, लेकिन आपका मालिक नहीं बन सकता। आखिरकार एआई भी इंसानों ने ही बनाया है। इसलिए अपनी रचनात्मक सोच को बढ़ाओ और सिर्फ इंसानी कहानियां बताओ, कोई टेक्नोलॉजी शो नहीं। मैंने ये बात अपने नए छात्रों से कही, चाहे वो टेक्स्ट हो, ऑडियो-विजुअल हो या फैशन। सबसे पहले अपने आप को मजबूत करो, ताकि अपने काम में पूरी मेहनत कर सको।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुभाष घई ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट का सोशल मीडिया पर ऐलान किया था, जिसमें अभिनेता रितेश देशमुख अलग अवतार में नजर आएंगे।

दरअसल, बीते महीने उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें अभिनेता रितेश देशमुख महिला के अवतार में नजर आए थे। इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने कैप्शन में लिखा, मुक्ता आर्ट्स के तहत ये हमारी अगली हीरोइन हैं। एक क्लासिक खूबसूरती... क्या आप इस खूबसूरत लड़की का नाम बता सकते हैं? कृपया कमेंट में लिखें।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment