कमर्शियल सिनेमा में ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए सही कास्टिंग और निर्देशक जरूरी : सुभाष घई

कमर्शियल सिनेमा में ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए सही कास्टिंग और निर्देशक जरूरी : सुभाष घई

कमर्शियल सिनेमा में ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए सही कास्टिंग और निर्देशक जरूरी : सुभाष घई

author-image
IANS
New Update
Subhash Ghai reveals key elements behind making a successful commercial film

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कमर्शियल सिनेमा में सफलता के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के लिए जरूरी बातों का भी खुलासा किया।

Advertisment

अपने दशकों के अनुभव के आधार पर सुभाष घई ने बताया कि सही कास्टिंग और निर्देशक का विषय पर गहरी समझ होना सबसे महत्वपूर्ण है।

इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए सुभाष घई ने कैप्शन में लिखा, “कमर्शियल सिनेमा में ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने का मेरा अनुभव कहता है कि सही कास्टिंग और सही निर्देशक का चयन जरूरी है। कास्टिंग में अभिनेता की व्यावसायिक लोकप्रियता और निर्देशक के पिछले फ्लॉप पर ध्यान न दें, बल्कि उनकी कहानी के प्रति संवेदनशीलता देखें। अगर कहानी अच्छी और क्लासिक है, तो 99 प्रतिशत संभावना है कि फिल्म हिट होगी।”

गुरुवार को घई ने मशहूर संगीतकार एआर रहमान के साथ नए म्यूजिकल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा संकेत दिया। रहमान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि संगीत का जादू तभी होता है जब प्रेम और उत्कृष्टता की खोज पूरी होती है। एआर रहमान को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि दर्शकों के लिए कुछ जादू लेकर आ रहे हैं।

सुभाष घई कालीचरण, विश्वनाथ, कर्ज, हीरो, विधाता, मेरी जंग, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, परदेस, और ताल जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म की घोषणा की। रितेश देशमुख की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने रितेश को अपनी अगली फिल्म की नायिका भी बताया। उन्होंने फैंस से खूबसूरत अभिनेत्री का नाम भी पूछा था।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment