सुभाष घई को पसंद आई फिल्म 'सैयारा', बोले- 'नई स्टारकास्ट ने मचाया धमाल'

सुभाष घई को पसंद आई फिल्म 'सैयारा', बोले- 'नई स्टारकास्ट ने मचाया धमाल'

सुभाष घई को पसंद आई फिल्म 'सैयारा', बोले- 'नई स्टारकास्ट ने मचाया धमाल'

author-image
IANS
New Update
Subhash Ghai emphasizes the importance of creating reasonably budgeted films with strong storytelling

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। मशहूर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर सुभाष घई ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा की जमकर तारीफ की। रविवार को सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक फोटो शेयर की और टीम की खूब सराहना की।

Advertisment

बता दें कि सुभाष घई ने लगभग 60 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने कर्ज, हीरो, ताल और राम लखन जैसी कई हिट फिल्में बनाई हैं, जो अपने समय की क्लासिक फिल्में मानी जाती हैं। ऐसे में उनकी तारीफें मिलना सैयारा टीम के लिए काफी मायने रखती हैं।

सुभाष घई ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, जब नई स्टार कास्ट से सजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है, तो यह फिल्म इंडस्ट्री को कुछ साफ संदेश देती है कि अच्छी कहानी वाली फिल्मों में जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च न करें, बड़े स्टार्स पर इतना पैसा न लगाएं कि प्रोडक्शन का खर्च बढ़ जाए, स्टार्स की मांगों को सीमित करें और दिखावे वाले मार्केटिंग स्टंट्स पर भी बेवजह खर्च करने से बचें। अगर कहानी अच्छी हो और सही कलाकार हों, तो दर्शक ऐसी फिल्में देखना जरूर पसंद करते हैं।

सुभाष घई ने आगे लिखा, मेरी तरफ से आदित्य चोपड़ा और मोहित सूरी को दिल से बधाई, जिन्होंने हिंदी कमर्शियल सिनेमा के मूल सिद्धांतों को सही साबित किया और सैयारा जैसी फिल्म का नाम इतिहास में दर्ज करा दिया।

उन्होंने कहा कि एक अच्छा प्रोड्यूसर, प्रतिभाशाली डायरेक्टर, बेहतरीन कहानी, शानदार म्यूजिक, सही कलाकारों का चुनाव, सामान्य बजट और अच्छी शूटिंग ही फिल्म के लिए मायने रखती है। बाकी और कुछ जरूरी नहीं होता।

उन्होंने आखिर में लिखा, आप सभी को सफलता की ढेर सारी शुभकामनाएं। सिनेमा जिंदाबाद!

सैयारा में अहान पांडे कृष कपूर के किरदार में हैं, जो गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड सिंगर है। उसकी आवाज में एक अलग एहसास है। एक दिन उसका सामना वाणी बत्रा नाम की लड़की से होता है, जिसका किरदार अनीत पड्डा ने निभाया है। वह एक शांत और मशहूर लेखिका है। कहानी में सुर और शब्द जब मिलते हैं, तो एक जादुई प्रेम कहानी शुरू होती है।

यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो चुकी है।

--आईएएनएस

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment