Advertisment

श्रीलंका में खराब मौसम से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने दिए निर्देश

श्रीलंका में खराब मौसम से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने दिए निर्देश

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कोलंबो, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने देश में खराब मौसम से प्रभावित हुए लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्रालय के सचिव को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित जिलों में लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा प्रभावी राहत कार्यों के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।

राष्ट्रपति ने वित्त मंत्रालय को राहत सेवाओं के लिए 50 मिलियन श्रीलंकाई रुपये (170,000 डॉलर) आवंटित करने का निर्देश दिया तथा राज्य के अधिकारियों से राहत पहुंचाने में उचित समन्वय सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

आपदा प्रबंधन केंद्र के हवाले से पीएमडी ने कहा कि हाल के दिनों में खराब मौसम की स्थिति के कारण 11 जिलों में बाढ़ और भूस्खलन से 6,018 परिवारों के 24,492 व्यक्ति प्रभावित हुए हैं।

पीएमडी ने कहा कि वर्तमान में 584 परिवारों के 2,200 व्यक्तियों को 23 राहत केंद्रों में आश्रय दिया जा रहा है।

--आईएएनएसए

एमकेएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment