'स्पेशल ऑप्स' के साथ ओटीटी पर काम करना मेरे लिए बड़ा अवसर: शिवम नायर

'स्पेशल ऑप्स' के साथ ओटीटी पर काम करना मेरे लिए बड़ा अवसर: शिवम नायर

'स्पेशल ऑप्स' के साथ ओटीटी पर काम करना मेरे लिए बड़ा अवसर: शिवम नायर

author-image
IANS
New Update
‘Special Ops’ maker Shivam Nair talks about the liberation of working on OTT

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। डायरेक्टर शिवम नायर अपनी सुपरहिट वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स के अगले सीजन के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। आईएएनएस से खास बातचीत में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ओटीटी एक ऐसा माध्यम है जो कलाकारों और डायरेक्टर्स को आजादी देता है।

आईएएनएस से बात करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर टीवी छोड़कर सिनेमा और ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने टीवी, फिल्मों और ओटीटी तीनों जगह काम किया है, इसलिए वह बेहतर तरीके से समझते हैं कि इन तीनों में क्या फर्क है।

शिवम ने कहा, मेरे लिए स्पेशल ऑप्स के साथ ओटीटी पर काम करना एक बड़ा मौका है। मैं टीवी की दुनिया से आया हूं और मैंने जानबूझकर वहां से आगे बढ़ने का फैसला किया था। सच कहूं तो, मेरे लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर रहा है।

उन्होंने आगे कहा, करीब सात-छह साल पहले जब मैंने टीवी से ब्रेक लिया था, उस वक्त इतनी बड़ी रकम वाला प्रोजेक्ट मिलना मुश्किल था। अगर उस वक्त मुझे स्पेशल ऑप्स जितना बड़ा बजट वाला कोई फिल्म प्रोजेक्ट मिलता, तो शायद मैं उसे भी करने को तैयार हो जाता।

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर जासूसी वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स के दूसरे पार्ट में एक्टर के.के. मेनन अपने पुराने किरदार हिम्मत सिंह के रोल में नजर आएंगे। मेनन ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके किरदार हिम्मत सिंह में पिछले 5 सालों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है।

अभिनेता ने अपने किरदार के बारे में आईएएनएस को बताते हुए कहा था, मुझे नहीं लगता कि हिम्मत सिंह बदला है। अगर कुछ बदला है, तो वह हैं मुश्किलें और चुनौतियां, जिनसे वह लड़ता हुआ नजर आएगा। कहानी के हिसाब से हालात अब अलग हो गए हैं, लेकिन हिम्मत सिंह का अंदाज और तरीका वही पुराने वाला है।

इस सीजन में सैयामी खेर, करण टैकर, विनय पाठक, मेहर विज, मुजम्मिल इब्राहिम, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

नीरज पांडे की यह वेब सीरीज 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी डिजिटल जंग की दुनिया पर आधारित है। यह एआई के गलत इस्तेमाल पर बनी सीरीज है, जो दिखाती है कि नई टेक्नोलॉजी जहां एक तरफ वरदान है, तो दूसरी तरफ यह कितनी खतरनाक भी है।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment