दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री की जापान और अमेरिका यात्रा, समकक्षों से करेंगे अहम बातचीत

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री की जापान और अमेरिका यात्रा, समकक्षों से करेंगे अहम बातचीत

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री की जापान और अमेरिका यात्रा, समकक्षों से करेंगे अहम बातचीत

author-image
IANS
New Update
South Korea’s Foreign Minister Cho to visit Japan, US this week for talks with counterparts

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सियोल, 28 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्युन इस सप्ताह जापान और अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वे दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। यह जानकारी सोमवार को सियोल के विदेश मंत्रालय ने दी।

Advertisment

मंत्रालय के अनुसार, चो मंगलवार से जापान की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वे जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से वन-टू-वन बैठक करेंगे। इसके बाद वे शुक्रवार (अमेरिकी समयानुसार) वाशिंगटन डी.सी. पहुंचेंगे और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात करेंगे।

जापानी समकक्ष के साथ बातचीत के बाद दोनों नेताओं के बीच एक वर्किंग डिनर भी आयोजित होगा। यह चो की विदेश मंत्री बनने के बाद जापान और अमेरिका के साथ उनकी पहली द्विपक्षीय मुलाकात होगी।

चो की यह दो-देशीय यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया की टैरिफ वार्ताएं 1 अगस्त की समयसीमा से ठीक पहले निर्णायक मोड़ पर हैं। अगर इस समय सीमा तक कोई व्यापार समझौता नहीं होता है, तो दक्षिण कोरियाई उत्पादों पर 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ और सेक्टोरल ड्यूटी लग सकती है।

दक्षिण कोरिया के शीर्ष अधिकारी इन भारी शुल्कों को कम करने और देश की निर्यात-निर्भर अर्थव्यवस्था पर उनके प्रभाव को न्यूनतम करने के लिए एक समझौते की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

टोक्यो में चो की बातचीत का एक महत्वपूर्ण विषय अमेरिकी टैरिफ पर जापान के साथ राय साझा करना भी होगा, क्योंकि जापान ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत, अमेरिका जापानी उत्पादों पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, जो पहले घोषित दर से 10 प्रतिशत कम है। साथ ही, जापान ने 550 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश के जरिए अमेरिका के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने का वादा किया है।

टैरिफ के अलावा, चो और इवाया के बीच उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरे जैसे साझा सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और अमेरिका के साथ त्रिपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने पर भी जोर देंगे।

--आईएएनएस

डीएससी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment