दक्षिण कोरिया में अक्टूबर में लगातार 16वें महीने बाल प्रजनन दर बढ़ी : रिपोर्ट

दक्षिण कोरिया में अक्टूबर में लगातार 16वें महीने बाल प्रजनन दर बढ़ी : रिपोर्ट

दक्षिण कोरिया में अक्टूबर में लगातार 16वें महीने बाल प्रजनन दर बढ़ी : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
South Korea's childbirths rise for 16th consecutive month in October: data

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सियोल, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। दुनिया में हर साल सबसे कम बच्चे दक्षिण कोरिया में पैदा होते हैं। घटती जन्मदर दक्षिण कोरिया में एक बड़ी समस्या बन गई है। इस सिलसिले में बुधवार को सरकारी आंकड़ा सामने आया है। वैसे तो अक्टूबर तक लगातार 16 महीनों से पैदा होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है, लेकिन इस साल की शुरुआत के बाद से यह बढ़ोतरी सबसे कम हो गई है।

Advertisment

योनहाप न्यूज एजेंसी ने डेटा और स्टैटिस्टिक्स मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के हवाले से बताया कि अक्टूबर में कुल 21,958 बच्चे पैदा हुए, जो एक साल पहले की तुलना में 2.5 फीसदी ज्यादा है। जुलाई 2024 के बाद से यह लगातार 16वां महीना है, जब बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद भी यह इस साल की सबसे धीमी ऑन-ईयर ग्रोथ भी है।

एजेंसी ने कहा कि अक्टूबर तक कुल 2,12,998 बच्चे पैदा हुए और यह ऑन-ईयर 6.5 फीसदी ज्यादा है। यह आंकड़ा 1991 के बाद से इस समय के लिए सबसे ज्यादा बताया जा रहा है।

एजेंसी की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, हालांकि, 10 महीने के समय में पैदा हुए बच्चों की कुल संख्या 2024 और 2023 के बाद तीसरी सबसे कम थी। देश का कुल प्रजनन दर या एक महिला के जीवन में होने वाले औसत बच्चों की संख्या, साल-दर-साल 0.02 बढ़कर 0.81 हो गई। उम्र के हिसाब से, 30 से 34 साल की महिलाओं में जन्म दर सबसे ज्यादा थी।

अक्टूबर में शादियों की संख्या 19,586 रही, जो पिछले साल के मुकाबले 0.2 फीसदी ज्यादा है। साल के पहले 10 महीनों में, कुल 1,95,764 शादियां हुईं, जो सात सालों में सबसे ज्यादा हैं।

अगर यह ट्रेंड जारी रहता है, तो मिनिस्ट्री को उम्मीद है कि लगातार तीसरे साल सालाना शादियों की संख्या बढ़ेगी। वहीं, अक्टूबर में तलाक की संख्या 7,478 थी, जो पिछले साल के मुकाबले 2.4 फीसदी ज्यादा है।

अक्टूबर में 29,739 लोगों की मौत हुई, जो एक साल पहले के मुकाबले 0.3 फीसदी कम है। बच्चों के जन्म की संख्या बढ़ने के बावजूद, अक्टूबर में पूरी आबादी में 7,781 की कमी आई क्योंकि बच्चों के जन्म से ज्यादा मौतें हुईं। आंकड़ों की मानें तो नवंबर 2019 से दक्षिण कोरिया की आबादी में गिरावट का ट्रेंड रहा है।

दक्षिण कोरिया में लोग फैमिली प्लानिंग करने से कतराते हैं। इसका एक कारण यह है कि इस देश में बच्चे को पालना बहुत मुश्किल है। बच्चों को पालने में जो खर्च आता है, उसका वहन मुश्किल है। इसके अलावा माता-पिता में केवल पिता की कमाई से परिवार चलाना कठिन है। दूसरी ओर बच्चे के साथ महिलाओं के लिए जीना सबसे कठिन है।

दक्षिण कोरिया में ज्यादातर लोग शादी नहीं करना पसंद करते हैं। इसका दुष्परिणाम यह है कि यहां अकेलापन की वजह से खुदकुशी के मामले सबसे ज्यादा हैं। इस साल दक्षिण कोरियाई सरकार ने जो आंकड़ा जारी किया था, उसके अनुसार, जनवरी से जून के बीच कुल 7,067 लोगों ने आत्महत्या की, जो पिछले साल के इसी समय के 7,844 के आंकड़े से थोड़ी कम है, लेकिन 2023 की पहली छमाही में 7,142 लोगों के बराबर है।

इन आंकड़ों में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों की हिस्सेदारी सबसे अधिक 22.4 प्रतिशत है। इसके बाद 40 साल (19 प्रतिशत), 60 साल (15.1 प्रतिशत), 30 साल (13.5 प्रतिशत) और 70 साल (9.8 प्रतिशत) के लोग शामिल हैं। वहीं, बाकी की संख्या अन्य आयु वर्गों से है।

विशेषज्ञों का कहना है कि आत्महत्या को केवल एक व्यक्तिगत समस्या के रूप में नहीं, बल्कि एक व्यापक सामाजिक और संरचनात्मक समस्या के रूप में भी देखा जाना चाहिए। इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप की आवश्यकता है।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment