दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने पांच उप-मंत्री किए नियुक्त

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने पांच उप-मंत्री किए नियुक्त

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने पांच उप-मंत्री किए नियुक्त

author-image
IANS
New Update
South Korean prez Lee appoints five vice ministers, seven vice ministerial-level officials

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सोल, 13 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने रविवार को प्रशासनिक नियुक्तियों के तहत शिक्षा, विज्ञान, वेटरन्स अफेयर्स, परिवहन और लघु उद्योग मंत्रालयों के उपमंत्रियों के साथ-साथ सात अन्य उपमंत्री स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति कार्यालय ने इसकी जानकारी दी।

योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा नीति कार्यालय के पूर्व प्रमुख चोई यून-ओक को उप-शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है।

ली ने विज्ञान और आईसीटी मंत्रालय में योजना और समन्वय कार्यालय के प्रमुख कू ह्युक-चे को विज्ञान मंत्रालय के उपमंत्री के रूप में नियुक्त किया है।

वहीं, देशभक्तों और पूर्व सैनिक संगठनों के सहयोग के लिए महानिदेशक कांग युन-जिन को पूर्व सैनिक मामलों के मंत्रालय में उपमंत्री के पद पर पदोन्नत किया गया।

मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कमिशन के प्रमुख कांग ही-अप को भूमि और परिवहन मंत्रालय में दूसरे उपमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि लघु और मध्यम उद्यम (एसएमई) नीति कार्यालय के प्रमुख रो योंग-सोक को एसएमई और स्टार्टअप मंत्रालय में उपमंत्री पद पर पदोन्नत किया गया।

राष्ट्रपति ली ने उपमंत्री स्तर के सात अन्य अधिकारियों की भी नियुक्ति की, जिनमें सरकारी विधि मंत्री और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी के प्रमुख शामिल हैं।

होंग सो-यंग वर्तमान में सैन्य जनशक्ति प्रशासन के मध्य क्षेत्रीय कार्यालय की प्रमुख हैं, उन्हें प्रशासन की आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह इस एजेंसी की पहली महिला प्रमुख बनी हैं।

--आईएएनएस

आरएसजी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment