दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री चो जा सकते हैं अमेरिका, जॉर्जिया में आव्रजन विभाग की कार्रवाई वजह

दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री चो जा सकते हैं अमेरिका, जॉर्जिया में आव्रजन विभाग की कार्रवाई वजह

दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री चो जा सकते हैं अमेरिका, जॉर्जिया में आव्रजन विभाग की कार्रवाई वजह

author-image
IANS
New Update
South Korean FM Cho making arrangements to visit US this week after immigration raid in Georgia

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सोल, 7 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्युन इस सप्ताह अमेरिका जा सकते हैं। यह यात्रा जॉर्जिया में एक बैटरी संयंत्र स्थल पर अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों द्वारा सैकड़ों दक्षिण कोरियाई लोगों को हिरासत में लिए जाने के जवाब में की जा रही है। एक सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

ब्रायन काउंटी में दक्षिण कोरियाई कंपनियों हुंडई मोटर ग्रुप और एलजी एनर्जी सॉल्यूशन की ओर से संचालित परिसर पर गुरुवार को अमेरिकी आव्रजन विभाग ने छापेमारी के दौरान 457 लोगों में से 300 से ज्यादा दक्षिण कोरियाई नागरिकों को हिरासत में लिया।

राजनयिक सूत्रों के अनुसार, अगर यह यात्रा सफल होती है, तो चो अमेरिकी अधिकारियों से मिलकर हिरासत में लिए गए दक्षिण कोरियाई नागरिकों की शीघ्र रिहाई के लिए सहयोग का अनुरोध करेंगे और उनके अधिकारों का अनुचित उल्लंघन न होने देने का आह्वान भी करेंगे।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर हुई बैठक के दौरान, चो ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो वह अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत के लिए वाशिंगटन जाएंगे।

सोल ने वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के हवाले से बताया कि उन्होंने शनिवार को फोल्कस्टन स्थित एक आव्रजन हिरासत केंद्र में रखे गए दक्षिण कोरियाई नागरिकों से मिलना शुरू कर दिया और उनके स्वास्थ्य और अन्य स्थितियों की जांच की।

मौके पर मौजूद टीम का नेतृत्व वर्तमान में वाशिंगटन स्थित कोरियाई दूतावास में महावाणिज्य दूत चो की-जोंग कर रहे हैं। जांच प्रक्रिया में देरी की आशंका के बीच, टीम यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि हिरासत में लिए गए कोरियाई नागरिकों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए।

आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोग अमेरिका में अवैध रूप से काम करते पाए गए, इनमें अल्पकालिक या मनोरंजन वीजा पर काम करने वाले लोग भी शामिल हैं।

अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार की छापेमारी को होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन्स के इतिहास में सबसे बड़ा एकल-स्थल प्रवर्तन अभियान बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को आईसीई अभियान का समर्थन करते हुए हिरासत में लिए गए लोगों को अवैध विदेशी बताया था।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment