उत्तर कोरिया पर अमेरिका और दक्षिण कोरिया एक ही पेज पर: यूएस

उत्तर कोरिया पर अमेरिका और दक्षिण कोरिया एक ही पेज पर: यूएस

उत्तर कोरिया पर अमेरिका और दक्षिण कोरिया एक ही पेज पर: यूएस

author-image
IANS
New Update
South Korea, US maintaining 'very close' cooperation on all North Korea-related issues: US envoy

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सोल, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका उत्तर कोरिया से संबंधित सभी मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों एक ही पेज पर हैं और बहुत करीबी नजर बनाए हुए हैं। दोनों देश परमाणु निरस्त्रीकरण और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए समन्वित प्रयास कर रहे हैं।

Advertisment

किम ने यह बात विदेश मंत्रालय में सामरिक और खुफिया कार्यालय के अध्यक्ष जियोंग येओन-डू से मिलने के बाद कही। यह मुलाकात नॉर्थ कोरिया पर सोल और वॉशिंगटन की नीति पर चर्चा करने के लिए हुई थी।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब किम से पूछा गया कि क्या दोनों राजदूतों ने उत्तर कोरिया नीति पर टास्क फोर्स शुरू करने पर चर्चा की, तो उन्होंने पत्रकारों से कहा, यूएस और कोरिया सभी मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं, बातचीत अच्छी रही है।

लेकिन जब किम से पूछा गया कि क्या यूएस ली के न्यूक्लियर-फ्री कोरियन प्रायद्वीप बनाने के प्रस्तावित नीतिगत उद्देश्य को लेकर चिंतित है, तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।

ली जे म्युंग प्रशासन उत्तर कोरिया के साथ बिगड़े रिश्तों को सुधारने और अंतर-कोरियाई बातचीत फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहा है, इसलिए सहयोगी देश नॉर्थ कोरिया पर अपनी नीतियों को आकार देने के लिए नियमित बैठक कर रहा है।

पिछले महीने, जियोंग को खुफिया और नॉर्थ कोरिया के परमाणु मुद्दों के लिए जिम्मेदार उप-मंत्रिस्तरीय पद पर नियुक्त किया गया था।

8 दिसंबर को, यूएस दूत ने दोहराया कि उत्तर कोरिया का पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण अमेरिका की नीति है, भले ही हालिया सुरक्षा दस्तावेजों में इसका उल्लेख न हो।

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने नवीनतम नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटेजी (एनएसएस) जारी की है। इसके कुछ ही दिनों बाद, किम ने पहले उप विदेश मंत्री पार्क यून-जू के साथ अपनी बैठक के बाद यह बात कही।

इस दस्तावेज में नॉर्थ कोरिया का कोई जिक्र नहीं है और इसमें 2017 और 2022 के संस्करण के उलट, अमेरिका के परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रति समर्पण की पुष्टि नहीं होती है।

एनएसएस के बारे में पूछे जाने पर किम ने सहयोगी देशों द्वारा जारी संयुक्त सम्मेलन दस्तावेज का जिक्र करते हुए मीडिया से कहा, राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति ली (जे म्युंग) ने संयुक्त फैक्ट शीट में नॉर्थ कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्धता जताई है।

उन्होंने कहा, अभी हमारी कोरिया पॉलिसी यही है। किम ने कहा कि पार्क के साथ बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उनमें उत्तर कोरिया भी शामिल था।

किम ने यह भी बताया कि सोल ने संयुक्त सैन्य अभियान की अहमियत पर भी चर्चा की।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment