दक्षिण कोरिया: बस ने पैदल यात्रियों को कुचला, दो गंभीर रूप से घायल, 11 अन्य जख्मी

दक्षिण कोरिया: बस ने पैदल यात्रियों को कुचला, दो गंभीर रूप से घायल, 11 अन्य जख्मी

दक्षिण कोरिया: बस ने पैदल यात्रियों को कुचला, दो गंभीर रूप से घायल, 11 अन्य जख्मी

author-image
IANS
New Update
South Korea: 2 seriously hurt, another 11 injured after bus plows into pedestrians in Seoul

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सियोल, 16 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के पश्चिमी इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक सिटी बस सड़क से फिसलकर पैदल यात्रियों के बीच जा घुसी। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 11 अन्य को चोटें आई हैं। राहत एवं बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

अधिकारियों के अनुसार, दोपहर करीब 1:15 बजे सेओडेमुन स्टेशन के पास एक चौराहे पर इंट्रासिटी बस अचानक सड़क से उतर गई और पैदल चल रहे लोगों को कुचलते हुए एक इमारत से जा टकराई। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

गंभीर रूप से घायल लोगों में एक 50 वर्षीय महिला शामिल है, जिनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि करीब 30 वर्षीय एक व्यक्ति के सिर से खून बह रहा था। दोनों को अन्य छह घायलों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने फिलहाल शराब पीकर वाहन चलाने के कोई संकेत नहीं पाए हैं, लेकिन घायल हुए 50 वर्षीय बस चालक का ड्रग टेस्ट कराने की योजना है।

घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस सीधी जा रही थी, लेकिन अचानक उसने एक कार, एक मोटरसाइकिल और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। वहीं, 50 वर्षीय महिला ने कहा कि उन्होंने युद्ध के मैदान जैसी तेज आवाज सुनी और जान बचाकर वहां से भागीं।

प्रशासन ने हादसे के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बस को हटाने का काम जारी है और इलाके की सुरक्षा के लिए 271 कर्मियों और 18 वाहनों को तैनात किया गया है।

इस बीच, 10 जनवरी को दक्षिण-पूर्वी प्रांत नॉर्थ ग्योंगसांग में एक हाईवे पर ब्लैक आइस (जमी हुई बर्फ) के कारण कई दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, ये हादसे संभवतः बर्फ जमने के कारण हुए।

इनमें से एक दुर्घटना सुबह 6:20 बजे सेओसान-योंगदोक एक्सप्रेसवे के सांगजू सेक्शन में एक इंटरचेंज के पास हुई, जब एक ट्रक, रुके हुए वाहन से बचने की कोशिश में गार्डरेल से टकराकर सड़क से नीचे जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।

इलाके में एक अन्य हादसे में एक सेडान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार चारों लोगों की मौत हो गई। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह हादसा ट्रेलर वाहन से जुड़े एक अन्य टकराव से संबंधित है।

एक और दुर्घटना में, सुबह 6:35 बजे एक एसयूवी ट्रक से टकराने के बाद गार्डरेल से जा भिड़ी और उसमें आग लग गई।

सुबह 11 बजे तक कुल मृतकों की संख्या पांच बताई गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस का मानना है कि इन दुर्घटनाओं में 20 से अधिक वाहन शामिल हो सकते हैं।

हादसों के कारण हाईवे के कुछ हिस्सों में यातायात अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। प्रशासन सभी घटनाओं की जांच कर रहा है और आशंका जताई जा रही है कि बर्फ या बारिश जमने से बनी ब्लैक आइस इन हादसों की वजह बनी।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment