दक्षिण कोरिया: मरीन कर्मी मौत मामले को लेकर पूर्व चीफ से होगी पूछताछ

दक्षिण कोरिया: मरीन कर्मी मौत मामले को लेकर पूर्व चीफ से होगी पूछताछ

दक्षिण कोरिया: मरीन कर्मी मौत मामले को लेकर पूर्व चीफ से होगी पूछताछ

author-image
IANS
New Update
South Korea: Special counsel to summon ex-Marine chief for questioning next week in Marine death probe

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सोल, 4 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मरीन कर्मी मौत मामले में विशेष वकील अगले सप्ताह पूर्व मरीन चीफ से पूछताछ करेगा। एक विशेष जांच दल ने शुक्रवार को बताया कि मामला 2023 में मरीन कर्मी की मौत से जुड़ा है। जांच दल अगले सप्ताह मरीन कॉर्प्स के पूर्व शीर्ष कमांडर को पूछताछ के लिए बुलाएगा।

जांच दल ने पूर्व मरीन कॉर्प्स कमांडेंट किम काये-ह्वान को सोमवार को पेश होने का आदेश दिया है। उन पर एक मरीन कर्मी की मौत से जुड़े मामले को प्रभावित करने का आरोप है।

आरोप है कि जुलाई 2023 में मूसलाधार बारिश के बीच पीड़ितों को रेस्क्यू करने गए कॉर्पोरल चाए सु-ग्यून की मौत हो गई थी। तत्कालीन उच्च अधिकारियों, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल शामिल हैं, ने इस मामले की सैन्य जांच में हस्तक्षेप किया था।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक सहायक विशेष अभियोजक ने बताया कि किम ने पूछताछ के लिए आने की सहमति दी है, जिसमें तत्कालीन रक्षा मंत्री ली जोंग-सुप और राष्ट्रपति कार्यालय से मिले निर्देशों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

गुरुवार को विशेष जांच दल ने किम और लिम सेओंग-गुन पर एग्जिट बैन लगाया है।

लिम से बुधवार को विशेष अभियोजकों ने चाए सु-ग्यून की मृत्यु के लिए कथित लापरवाही के संबंध में पूछताछ की थी।

इससे पहले, गुरुवार को एक विशेष जांच दल ने बताया कि उसने 2023 में एक मरीन कर्मी की मृत्यु के मामले में सैन्य जांच के तहत पूर्व रक्षा मंत्री ली जोंग-सुप पर नया यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है।

विशेष वकील ली म्योंग-ह्योन के नेतृत्व वाली टीम ने पूर्व मरीन कॉर्प्स कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल किम क्ये-ह्वान और मरीन कॉर्प्स की फर्स्ट डिवीजन के पूर्व कमांडर लिम सेओंग-गुन पर भी जांच पूरी होने तक देश छोड़ने पर रोक लगा दी है, यह जानकारी एक प्रेस ब्रीफिंग में दी गई।

इन तीनों व्यक्तियों पर पहले अभियोजन और उच्च पदस्थ अधिकारियों के भ्रष्टाचार जांच कार्यालय ने यात्रा प्रतिबंध लगाया था, लेकिन मामले के विशेष जांच दल को हस्तांतरित होने के बाद इसे फिर से बदला गया है।

--आईएएनएस

एफएम/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment