New Update
/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508033471108-681426.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दक्षिण कोरिया : भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या 19 हुई
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
सियोल, 3 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में इस वर्ष अब तक भीषण गर्मी के कारण कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) का हवाला देते हुए बताया कि मई के मध्य से बुधवार तक गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 3,100 से ज्यादा मरीज अस्पताल के इमरजेंसी रूम में भर्ती हुए हैं। वहीं, 19 लोगों की मौत हो गई।
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में मरीजों और मौतों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।
इस वर्ष रिपोर्ट किए गए मरीजों में सनस्ट्रोक 61.3 प्रतिशत, हीट स्ट्रोक 16.2 प्रतिशत और हीट क्रैम्प 12.8 प्रतिशत थे।
केडीसीए ने कहा कि आयु वर्ग के अनुसार, कुल मरीजों में 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग 31.9 प्रतिशत थे।
रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भीषण गर्मी के कारण दक्षिण कोरिया में हर दिन बिजली की औसत मांग भी पिछले महीने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। कोरिया पावर एक्सचेंज के अनुसार, जुलाई में देश की अधिकतम बिजली मांग औसतन 85 गीगावाट रही, जो एक साल पहले की तुलना में 5.6 प्रतिशत अधिक है।
यह 1993 के बाद से किसी भी जुलाई महीने में सबसे ज्यादा है। मासिक उच्चतम स्तर अगस्त 2024 में दर्ज किया गया था, जब यह आंकड़ा 87.8 गीगावाट था। यह बढ़ी हुई खपत मुख्य रूप से एयर कंडीशनिंग के ज्यादा इस्तेमाल के कारण हुई, क्योंकि जुलाई में पूरे महीने भयंकर गर्मी पड़ी।
सरकारी मौसम एजेंसी के अनुसार, जुलाई में 15 दिन ऐसे रहे जब तापमान 33 डिग्री सेल्सियस या उससे ज़्यादा था। यह पिछले 53 सालों के जुलाई के औसत (3.4 दिन) से चार गुना ज्यादा है।
सरकार को उम्मीद है कि इस गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग अगस्त के दूसरे सप्ताह में 97.8 गीगावाट तक पहुंच जाएगी, इसलिए वह लगभग 10 गीगावाट का बिजली भंडार बनाए हुए है।
--आईएएनएस
एएसएच/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.