Advertisment

दक्षिण कोरिया : मेडिकल स्कूल में कोटा वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों को सशर्त छुट्टी की अनुमति

दक्षिण कोरिया : मेडिकल स्कूल में कोटा वृद्धि का विरोध कर रहे छात्रों को सशर्त छुट्टी की अनुमति

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

सोल, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मेडिकल छात्रों की छुट्टी में बड़ा बदलाव किया गया है। अब देश में छात्रों को अस्थायी रूप से छुट्टी लेने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें अगले साल स्कूलों में लौटना होगा।

दक्षिण कोरिया के शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि वह मेडिकल छात्रों को अस्थायी रूप से छुट्टी लेने की अनुमति देगा, बशर्ते वे अगले साल स्कूल लौट आएं।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, यह निर्णय पिछले महीने के अंत में सोल नेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा सरकार की चिकित्सा सुधार योजनाओं के विरोध में सामूहिक रूप से प्रस्तुत अवकाश अनुरोधों को मंजूरी देने के कदम के बाद लिया गया है। इस आदेश में मेडिकल स्कूल का कोटा भी बढ़ाया गया है।

शिक्षा मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा, उसके अस्थायी उपाय का उद्देश्य, आंशिक रूप से, शिक्षा को आम बनाना है।

बता दें कि इस साल 30 सितंबर को सोल नेशनल यूनिवर्सिटी ने लगभग 780 मेडिकल छात्रों के स्प्रिंग सेमेस्टर के लिए अनुपस्थिति अवकाश अनुरोध को मंजूरी दे दी, जो मेडिकल विभाग की कुल छात्र संख्या का लगभग 96 प्रतिशत है।

इससे यह चिंता उत्पन्न हो गई है कि अन्य विश्वविद्यालय भी ऐसा ही कर सकते हैं, जिससे मेडिकल छात्रों में व्यापक अनुपस्थिति की संभावना बढ़ सकती है।

--आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment