सूरज बड़जात्या ने सुनाया 'दीदी तेरा देवर दीवाना' से जुड़ा मजेदार किस्सा, माधुरी ने किया था सलमान का मेकअप

सूरज बड़जात्या ने सुनाया 'दीदी तेरा देवर दीवाना' से जुड़ा मजेदार किस्सा, माधुरी ने किया था सलमान का मेकअप

सूरज बड़जात्या ने सुनाया 'दीदी तेरा देवर दीवाना' से जुड़ा मजेदार किस्सा, माधुरी ने किया था सलमान का मेकअप

author-image
IANS
New Update
Sooraj Barjatya spills the beans about Salman's make-up artist in 'Didi Tera Devar Deewana'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या ने 1994 में रिलीज फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के ट्रैक दीदी तेरा देवर दीवाना से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। बड़जात्या ने बताया कि गाने के लिए माधुरी ने सलमान का मेकअप किया था।

शो ‘इंडियन आइडल’ में गेस्ट के तौर पर पहुंचे सूरज ने पुरानी यादें ताजा करते हुए एक किस्सा सुनाया, “यह एक लंबा और कठिन गाना था, जिसके लिए 16 दिनों की रिहर्सल और 9 दिनों के फिल्मांकन की आवश्यकता थी। हम इसे मजेदार तरीके से पूरा करना चाहते थे।

उन्होंने आगे बताया, “मैंने अपने पिता को गाने को लेकर सुझाव दिया कि सलमान को अंतिम सीन के लिए नाइटी पहननी चाहिए। इस विचार से मेरे पिता असहमत थे। हालांकि, नाइटी पहनने के लिए सलमान तुरंत मान गए। पूरी टीम इसे लेकर उत्साहित थी, फिर हमने सेट पर महिला कलाकारों के बीच इस पर वोटिंग का फैसला किया। माधुरी के साथ अन्य डांसर्स को भी यह विचार मजेदार लगा और उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें इस पर काम करना चाहिए।”

सूरज बड़जात्या ने बताया कि माधुरी ने गाने के इस सीन के लिए सलमान का मेकअप किया था।

‘हम आपके हैं कौन’ एक म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें परिवार के लिए अपने प्यार का त्याग करने की कहानी है।

हम आपके हैं कौन 1982 में रिलीज हुई सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह स्टारर नदिया के पार की रीमेक है।

बड़जात्या ‘बड़ा नाम करेंगे’ के साथ ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं, जो जेन-जेड जोड़े की प्रेम कहानी है।

‘गुल्लक’ फेम पलाश वासवानी ने सीरीज का निर्देशन किया है। सीरीज में ऋतिक घनशानी, आयशा कडुस्कर, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे, भावेश बबानी और अन्य जैसे कलाकारों की टोली है।

‘बड़ा नाम करेंगे’ में प्यार, खुशी के साथ दिल को छू लेने वाले मिश्रण हैं।

‘इंडियन आइडल’ सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment