सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया भारत में ऑपरेशंस की लागत कम करने के लिए कर्मचारियों की घटाएगी संख्या : रिपोर्ट

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया भारत में ऑपरेशंस की लागत कम करने के लिए कर्मचारियों की घटाएगी संख्या : रिपोर्ट

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया भारत में ऑपरेशंस की लागत कम करने के लिए कर्मचारियों की घटाएगी संख्या : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Sony Pictures Networks India to trim workforce over cost cutting measures: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई), जिसे आधिकारिक तौर पर कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है, ने देश में अपने ऑपरेशंस की लागत को कम करने के लिए करीब 100 से अधिक कर्मचारियों को निकालने और सीनियर मैनेजमेंट में बदलाव की योजना बनाई है।

Advertisment

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि नौकरी में कटौती का ज्यादातर हिस्सा सोनीलिव पोस्ट-प्रोडक्शन टीमों से है,जिसे अब कंपनी आउटसोर्स करने की योजना बना रही है। इसके अलावा मार्केटिंग, विज्ञापन बिक्री, ब्रॉडकास्ट ऑपरेशंस और नेटवर्क इंजीनियरिंग विभागों में नौकरियों की कटौती की जाएगी।

कंपनी की ओर से यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब कंपनी लगातार वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रही है। वित्त वर्ष 25 में कंपनी का मुनाफा कम होकर 456 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि एक साल पहले 843 करोड़ रुपए था। आय में करीब 4.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

एनालिस्ट का कहना है कि पारंपरिक टीवी की व्यूअरशिप में गिरावट और डिजिटल माध्यम से आय पर्याप्त न होने के कारण कंपनियों की स्थिरता पर संकट बना हुआ है।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी ने महीने के आखिर तक एक नया ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर लागू करने के लिए सीनियर एग्जीक्यूटिव्स को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपने की योजना बनाई है।

अगस्त 2024 में गौरव बनर्जी के कंपनी के सीईओ बनने के बाद, यह आने वाला ऑर्गनाइजेशनल बदलाव और छंटनी पहला बड़ा रणनीतिक रीअलाइनमेंट है।

पिछले दो सालों में कंपनी से कई सीनियर लोगों ने इस्तीफा दिया है, जिनमें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पूर्व हेड नीरज व्यास, टीवी एड सेल्स हेड संदीप मेहरोत्रा, और हाल ही में सोनीलिव के हेड दानिश खान शामिल हैं।

सोनी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी जिओसिनेमा और जीएंटरटेनमेंट ने भी मुनाफे को बढ़ाने के लिए हाल के दिनों में ऐसे ही कम उठाए हैं।

पीडब्ल्यूसी इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह ग्रोथ बढ़ती डिजिटल भागीदारी, बड़ी युवा आबादी, बढ़ते ब्रॉडबैंड पहुंच और ऑनलाइन कंटेंट की ज्यादा खपत से होगी।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment