सोनम कपूर ने पति आनंद को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- 'भगवान ने हमें एक-दूसरे के लिए बनाया है'

सोनम कपूर ने पति आनंद को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- 'भगवान ने हमें एक-दूसरे के लिए बनाया है'

सोनम कपूर ने पति आनंद को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- 'भगवान ने हमें एक-दूसरे के लिए बनाया है'

author-image
IANS
New Update
Sonam Kapoor wishes hubby Anand on b’day: Find me in every lifetime

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए प्यार भरा नोट लिखा और कहा कि भगवान ने हमें एक-दूसरे के लिए बनाया है और वह हर जन्म में उनका साथ चाहती हैं।

Advertisment

सोनम ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें आनंद और उनका बेटा वायु नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे जुलाई के सिंह... तुम्हारा नाम आनंद बहुत ही सुंदर है, क्योंकि इसका मतलब खुशी और परमानंद होता है… और सच में आप हर दिन मेरी जिंदगी में यही खुशी और आनंद लेकर आते हो।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, आप सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाले, दयालु और प्यार करने वाले इंसान हो, जिन्हें मैं जानती हूं। मेरी जिंदगी आपके होने से बहुत अच्छी हो गई है। भले ही हम दोनों पूरी तरह से सही नहीं हैं, लेकिन भगवान ने हमें एक-दूसरे के लिए बिल्कुल सही बनाया है।

अपने रोमांटिक नोट में सोनम ने आगे कहा, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं, इतना प्यार जितना चांद तक जाना और फिर वापस आना। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, माई लव। हर जन्म में मुझे ढूंढना, क्योंकि मैं हमेशा तुम्हें ढूंढती रहूंगी।

सोनम कपूर से पहले एक्टर अनिल कपूर ने भी आनंद को जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, जन्मदिन मुबारक हो, आनंद! आप सबसे कूल स्नीकर्स के शौकीन हो, साथ ही एक जिम्मेदार पिता भी हो, और ये सब आप बिना थके बहुत अच्छे से संभालते हो। आप सिर्फ सोनम के अच्छे पति नहीं हो, बल्कि हमारे पूरे परिवार की जान हो। आप जो प्यार और शांति हमारे घर में लाते हो, वो हमें काफी पसंद है और हम उसकी कद्र करते हैं।

उन्होंने आगे लिखा, उम्मीद है कि आपके और वायु के साथ ढेर सारे गले लगने, कार में घूमने, टहलने और मजेदार सफर करने का सिलसिला यूं ही चलता रहे। आपको बिजनेस में और भी कामयाबी मिले और हम सब मिलकर फैमिली लंच एन्जॉय करते रहें। हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं और खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि आप हमारे परिवार का हिस्सा हो।

बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मई 2018 में शादी की थी और अगस्त 2022 में एक बेटे का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने वायु रखा।

--आईएएनएस

पीके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment