विश्व कैंसर दिवस : सोनाली बेंद्रे ने आयुष्मान भारत योजना को बताया ‘गेम चेंजर’

विश्व कैंसर दिवस : सोनाली बेंद्रे ने आयुष्मान भारत योजना को बताया ‘गेम चेंजर’

author-image
IANS
New Update
Sonali Bendre on World Cancer Day: Initiatives like Ayushman Bharat are game changers

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। कैंसर सर्वाइवर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक वीडियो मैसेज शेयर किया। बेंद्रे ने आयुष्मान भारत योजना की सराहना की और इसे कैंसर मरीजों के लिए ‘गेम चेंजर’ बताया।

हाई-ग्रेड कैंसर की मरीज रह चुकीं सोनाली ने कहा, आज विश्व कैंसर दिवस पर मैं एक कठोर वास्तविकता के बारे में बात करना चाहती हूं। कैंसर हर साल लाखों लोगों को प्रभावित करता है और देर से पता लगने पर इसका इलाज एक कठिन चुनौती बन जाता है।

उन्होंने कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शुरुआती पहचान महत्वपूर्ण है। लेकिन कई लोगों के लिए ये मुश्किल होता है, उनकी स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच आसान नहीं होती। ऐसे में आयुष्मान भारत जैसी पहल एक गेम चेंजर हैं। सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा से देश भर के कई परिवार अब समय पर कैंसर का इलाज करवा सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि समय रहते इसका पता लगा सकते हैं।”

अभिनेत्री ने कहा, “कल तक पैसों की दिक्कतों की वजह से लोग इलाज करने में अक्षम थे, मगर अब ऐसा नहीं है। लोगों में कैंसर से लड़ने का आत्मविश्वास बढ़ा है। आइए कैंसर के लिए और भी बेहतर देखभाल के लिए अपनी आवाज बुलंद करें और एक स्वस्थ कल के लिए प्रयास करें। हम सब मिलकर बदलाव ला सकते हैं।”

सोनाली बेंद्रे के साथ फिल्म निर्माता-लेखिका और कैंसर सर्वाइवर ताहिरा कश्यप ने भी आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) पहल की सराहना की।

अभिनेता इमरान हाशमी ने भी विश्व कैंसर दिवस पर सरकार की पहल आयुष्मान भारत, पीएमजेएवाई की सराहना की। अभिनेता के बेटे अयान को कैंसर होने का पता चला था, अब वह ठीक है।

विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को लेकर प्रोत्साहित करना है।

--आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment