सॉफ्टबैंक ने 300 अरब डॉलर का यूएस-जापान टेक फंड बनाने का प्रस्ताव दिया : रिपोर्ट

सॉफ्टबैंक ने 300 अरब डॉलर का यूएस-जापान टेक फंड बनाने का प्रस्ताव दिया : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Masayoshi Son,SoftBank Corp Chairman Masayoshi Son

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। सॉफ्टबैंक के संस्थापक मासायोशी सोन ने कथित तौर पर कटिंग-एज टेक्नोलॉजी और इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने के लिए 300 अरब डॉलर का यूएस-जापान सॉवरेन वेल्थ फंड बनाने का प्रस्ताव दिया है।

फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) की रिपोर्ट में कहा गया कि सोन ने इस योजना को लेकर यूएस ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट के साथ बातचीत की है।

रिपोर्ट में बताया गया कि यह प्रस्ताव अभी तक औपचारिक रूप से प्रस्तुत नहीं किया गया है, लेकिन दोनों देशों के बीच आर्थिक और टेक्नोलॉजी संबंधों को नया स्वरूप देने के बढ़ते प्रयासों के बीच यह आइडिया लोकप्रिय हो रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रस्तावित फंड को आरंभिक पूंजी के रूप में लगभग 300 अरब डॉलर की आवश्यकता होगी और इसके निवेश को बढ़ाने के लिए फाइनेंशियल लीवरेज की आवश्यकता होगी।

इस फंड का स्वामित्व और संचालन संयुक्त रूप से अमेरिकी ट्रेजरी और जापान के वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाएगा, जिसमें दोनों पक्षों की बड़ी हिस्सेदारी होगी।

इस फंड में सीमित भागीदारों को लाने की भी संभावना है, जिससे दोनों देशों के खुदरा निवेशक भाग ले सकते हैं।

यह फंड ऐसे समय में प्रस्तावित हुआ है जब बेसेन्ट कथित तौर पर करों में वृद्धि किए बिना अमेरिकी ट्रेजरी के लिए नए राजस्व स्रोतों की तलाश कर रहे हैं।

एफटी की रिपोर्ट के अनुसार, फंड रणनीतिक निवेश के माध्यम से दीर्घकालिक रिटर्न बनाकर संभावित समाधान पेश कर सकता है।

हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

इस साल की शुरुआत में सोन ने सैमसंग के चेयरमैन ली जे-योंग और ओपनएआई के प्रमुख सैम ऑल्टमैन के साथ सियोल में एक हाई-प्रोफाइल मीटिंग की थी।

तीनों दिग्गजों ने एआई रणनीतियों और संभावित सहयोगों पर चर्चा की, जिसमें अमेरिका में एडवांस एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी 500 अरब डॉलर की स्टारगेट परियोजना भी शामिल थी।

सोन ने सियोल में रिपोर्टर्स से कहा कि चर्चा बहुत अच्छी रही और एआई और मोबाइल टेक्नोलॉजी के भविष्य पर केंद्रित रही।

--आईएएनएस

एबीएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment