शोभिता धुलिपाला ने पीएम मोदी को कोंडापल्ली बोम्माला गुड़िया भेंट की

शोभिता धुलिपाला ने पीएम मोदी को कोंडापल्ली बोम्माला गुड़िया भेंट की

शोभिता धुलिपाला ने पीएम मोदी को कोंडापल्ली बोम्माला गुड़िया भेंट की

author-image
IANS
New Update
Sobhita Dhulipala gifts PM Narendra Modi a kondapalli bommala doll

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला और उनके पति अभिनेता नागा चैतन्य शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। इस खास मौके पर शोभिता ने पीएम को आंध्र प्रदेश की पारंपरिक हस्तकला कोंडापल्ली बोम्माला (नृत्य करने वाली गुड़िया) भेंट की।

यह गुड़िया उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत खास है, क्योंकि यह उनके बचपन की यादों से जुड़ी हुई है।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान दोनों ने महान तेलुगु अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) को श्रद्धांजलि अर्पित की। पद्म भूषण पुरस्कार विजेता डॉ. यार्लागड्डा लक्ष्मी प्रसाद ने भारतीय सिनेमा में एएनआर के योगदान को सम्मानित करने के लिए “अक्किनेनी का विराट व्यक्तित्व” शीर्षक से श्रद्धांजलि पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शोभिता और चैतन्या ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि यह न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि एएनआर के प्रशंसकों और भारतीय फिल्म प्रेमियों के लिए भी गर्व की बात है।

शोभिता ने अपनी इस मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी को कोंडापल्ली बोम्माला भेंट करती नजर आईं।

उन्होंने लिखा, “आज संसद भवन में हुई मुलाकात के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का तहे दिल से आभार। ‘अक्किनेनी का विराट व्यक्तित्व’ प्रस्तुत करना सम्मान की बात थी, जो एएनआर गारू की सिनेमाई विरासत को श्रद्धांजलि है।”

उन्होंने लिखा, “जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मुझे कोंडापल्ली बोम्मालु (नृत्य करने वाली गुड़िया) कितनी पसंद है। यह मेरे बचपन की यादों से जुड़ी है, जब मैं तेनाली में अपने दादा-दादी के घर में रहती थी। इस पारंपरिक हस्तशिल्प को उपहार में देकर मुझे बहुत खुशी हुई, और यह जानकर अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री जी इसके इतिहास और आंध्र प्रदेश की कला संस्कृति से परिचित हैं।”

तेलुगु स्टार नागार्जुन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “संसद भवन में आज की मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। ‘अक्किनेनी का विराट व्यक्तित्व’ प्रस्तुत करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मेरे पिता एएनआर गारू की सिनेमाई विरासत को आपकी मान्यता हमारे परिवार और प्रशंसकों के लिए बहुत खास है।”

--आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment