Advertisment

एक्ट्रेस स्मिता बंसल ने शेयर की बेटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें

एक्ट्रेस स्मिता बंसल ने शेयर की बेटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 4 सितंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री स्मिता बंसल ने हाल ही में अपनी बेटी स्‍ताशा मोहला के ग्रेजुएशन सेरेमनी की कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं।

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 10 लाख फॉलोअर्स हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने अपनी बेटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी से कई तस्‍वीरें शेयर की हैं।

एक अन्य तस्वीर में उनकी बेटी स्‍ताशा अपने नाना के साथ पोज देती दिख रही हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन हैट और रॉब के साथ एक नीली ड्रेस पहनी हुई है।

आखिरी तस्वीर में स्मिता के पति अंकुश मोहला, उनके पिता और भाई को देखा जा सकता है। तीनों को ड्रिंक्स का लुत्फ उठाते और कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

करियर की बात करें तो स्मिता को चैलेंज, तुलसी, इतिहास, अमानत, सिनसिनाटी बुबलाबू, कोरा कागज़, आशीर्वाद जैसे शो के लिए जाना जाता है।

उन्होंने लंबे समय तक चलने वाले फैमिली ड्रामा कहानी घर घर की में निवेदिता की भूमिका निभाई थी। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो को एकता कपूर ने बनाया था और इसमें साक्षी तंवर और किरण करमरकर मुख्य भूमिकाओं में थीं।

स्मिता ने सरहदीन में भी मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसकी कहानी दो देशों में रहने वाले लोगों के बीच समानताओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इस शो में आमिर बशीर, हुसैन कुवाजेरवाला, गोविंद नामदेव और वकार शेख ने अभिनय किया था।

उन्हें 2002 के शो कोई अपना सा में श्रुति के रूप में देखा गया था। इसमें मानसी साल्वी और नारायणी शास्त्री भी थीं।

स्मिता ने संजीवनी, पिया का घर, ये मेरी लाइफ है, ट्विंकल ब्यूटी पार्लर लाजपत नगर, कसौटी जिंदगी की, विरासत, पानी पुरी, बालिका वधू, तुम ऐसे ही रहना, जिंदगी अभी बाकी है मेरे भूत, जाना ना दिल से दूर, नजर, अलादीन - नाम तो सुना होगा, और ये जादू है जिन का जैसे शो में काम किया है।

सैंतालीस वर्षीय अभिनेत्री फियर फैक्टर - खतरों के खिलाड़ी सीजन 4 और नच बलिए 5 में भी भाग ले चुकी हैं।

फिलहाल वह एकता कपूर और शोभा कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित शो भाग्य लक्ष्मी में नजर आ रही हैं। शो में ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती मुख्य भूमिका में हैं। यह शो जी टीवी पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment